ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 15 मई तक शहरी क्षेत्र में वीकेंड लॉकडाउन - covid 19

जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़े रोज एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम ने नगर निगम क्षेत्र में अब नाइट कर्फ्यू के अलावा वीकेंड लॉकडाउन लगाने के लिए निर्देश जारी कर दिया है.

पूर्णिया
वीकेंड लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 2:03 PM IST

पूर्णिया: जिले में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमण हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. बढ़ते मामलों के बीच डीएम राहुल कुमार ने नगर निगम क्षेत्र में अब नाइट कर्फ्यू के अलावा वीकेंड लॉकडाउन लगाने के लिए निर्देश जारी कर दिया है. 15 मई तक सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. डीएम ने बताया कि जिले के कुल संक्रमित व्यक्तियों का 65 प्रतिशत से अधिक केवल शहरी क्षेत्रों में है, जिस कारण जिला प्रशासन द्वारा ये निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें : पटनाः बुधवार को एम्स में कोरोना से हुई 7 मरीजों की मौत, 24 लोग हुए भर्ती

वीकेंड में जरूरी दुकानों को ही खुले रहने की होगी इजाजत
शनिवार और रविवार को नगर निगम क्षेत्र में जरूरी दुकानों को ही खुले रहने की इजाजत दी गई है. इसमें दवा, रसद सामग्री, दूध, सब्जी, फल, भोजनालय एवं रेस्टोरेंट को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के साथ खुले रहने की इजाजत होगी. भोजनालय एवं रेस्टोरेंट से जरूरी भोजन लोगों को घर ले जाने या प्रतिष्ठान द्वारा होम डिलीवरी करने की सुविधा उपलब्ध होगी. इस अवधि में विद्यालय या विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : शिवहर: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 3 शॉपिंग मॉल को प्रशासन ने कराया बंद

जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार के पार
जिले में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 1486 हो गई है. शहरी क्षेत्र के लोग ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं. सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है जबकि गंभीर रोगियों को कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है. संक्रमित पाए जा रहे व्यक्तियों के आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पल टेस्टिंग करवायी जा रही है. किसी क्षेत्र में ज्यादा संक्रमित लोगों के मिलने पर पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है. जिले में अभी 173 कंटेनमेंट जोन हैं, जिसमें से 63 केवल शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं.

पूर्णिया: जिले में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमण हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. बढ़ते मामलों के बीच डीएम राहुल कुमार ने नगर निगम क्षेत्र में अब नाइट कर्फ्यू के अलावा वीकेंड लॉकडाउन लगाने के लिए निर्देश जारी कर दिया है. 15 मई तक सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. डीएम ने बताया कि जिले के कुल संक्रमित व्यक्तियों का 65 प्रतिशत से अधिक केवल शहरी क्षेत्रों में है, जिस कारण जिला प्रशासन द्वारा ये निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें : पटनाः बुधवार को एम्स में कोरोना से हुई 7 मरीजों की मौत, 24 लोग हुए भर्ती

वीकेंड में जरूरी दुकानों को ही खुले रहने की होगी इजाजत
शनिवार और रविवार को नगर निगम क्षेत्र में जरूरी दुकानों को ही खुले रहने की इजाजत दी गई है. इसमें दवा, रसद सामग्री, दूध, सब्जी, फल, भोजनालय एवं रेस्टोरेंट को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के साथ खुले रहने की इजाजत होगी. भोजनालय एवं रेस्टोरेंट से जरूरी भोजन लोगों को घर ले जाने या प्रतिष्ठान द्वारा होम डिलीवरी करने की सुविधा उपलब्ध होगी. इस अवधि में विद्यालय या विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : शिवहर: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 3 शॉपिंग मॉल को प्रशासन ने कराया बंद

जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार के पार
जिले में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 1486 हो गई है. शहरी क्षेत्र के लोग ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं. सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है जबकि गंभीर रोगियों को कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है. संक्रमित पाए जा रहे व्यक्तियों के आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पल टेस्टिंग करवायी जा रही है. किसी क्षेत्र में ज्यादा संक्रमित लोगों के मिलने पर पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है. जिले में अभी 173 कंटेनमेंट जोन हैं, जिसमें से 63 केवल शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.