ETV Bharat / state

पूर्णिया में लगा वीकेंड कर्फ्यू, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, खुद भी सतर्क नजर आए लोग - वीकेंड कर्फ्यू का असर

कोरोना को लेकर सीमांचल के कई जिलों में वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है. जिसका असर भी खूब देखने को मिल रहा है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर नगर निगम क्षेत्र की सभी दुकानें शनिवार को पूरी तरह बंद रही. इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

वीकेंड लॉकडाउन का असर
वीकेंड लॉकडाउन का असर
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:08 PM IST

पूर्णियाः कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सीमांचल के कई जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू किया गया है. इस लिस्ट में पूर्णिया भी शामिल है. जिले में शनिवार से वीकेंड लॉकडाउन प्रभाव में है. डीएम राहुल कुमार ने 15 मई तक के लिए शनिवार और रविवार को अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं. जिसका असर सुबह से ही सड़कों और बाजारों में पर साफ देखा जा रहा है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर नगर निगम क्षेत्र की सभी दुकानें शनिवार को पूरी तरह बंद रही. इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

इसे भी पढ़ेंः सिवान BDO की कोरोना संक्रमण से मौत, पटना में चल रहा था उपचार

2 हजार के पार कोरोना के मामले
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 2 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं. इनमें से करीब 1200 केस अकेले नगर निगम क्षेत्र से है. वहीं गुरुवार को जिले से एक साथ 420 कोरोना संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद वीकेंड लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए देर रात से ही पुलिसिया गश्ती कर तेज कर दी गई. वहीं सुबह से ही शहर की सड़कों व चौक-चौराहों पर पुलिस का पहरा है. सभी 46 वार्डों में माइकिंग की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ेंः BIHAR CORONA UPDATE: पटना के अंचलाधिकारी और सीवान बीडीओ की कोरोना से मौत, 79% हुआ रिकवरी दर

शहर की सड़कों पर छाया सन्नाटा
कुछ ऐसी ही तस्वीर शहर के प्रमुख सड़कों व बाजारों की है. जहां वीकेंड लॉकडाउन का असर दिखा. भट्टा चौक, लखन चौक, मधुबनी, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, सब्जी बाजार, लाइन बाजार ,आर एन शॉव रोड़, कचहरी, कॉलेज रोड जैसे इलाकों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है. आदेश के मुताबिक दवा दुकान, फल-सब्जी की मंडियों, किराना व दवा दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों पर पूरी तरह ताला लटका है. आम लोग खुद भी इसका पालन करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मेडिकल स्टोर और बैंक भी आम दिनों की तरह ही खुले रहे.

पूर्णिया में वीकेंड कर्फ्यू
पूर्णिया में वीकेंड कर्फ्यू

सख्ती बढ़ाने की जरूरत
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए सख्ती जरूरी है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम राहुल कुमार के द्वारा लिए गए फैसले को सराहनीय बताया. साथ ही कहा कि कोरोना को खत्म करने के लिए इसकी अवधि और सख्ती बढ़ाने की जरूरत है.

पूर्णियाः कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सीमांचल के कई जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू किया गया है. इस लिस्ट में पूर्णिया भी शामिल है. जिले में शनिवार से वीकेंड लॉकडाउन प्रभाव में है. डीएम राहुल कुमार ने 15 मई तक के लिए शनिवार और रविवार को अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं. जिसका असर सुबह से ही सड़कों और बाजारों में पर साफ देखा जा रहा है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर नगर निगम क्षेत्र की सभी दुकानें शनिवार को पूरी तरह बंद रही. इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

इसे भी पढ़ेंः सिवान BDO की कोरोना संक्रमण से मौत, पटना में चल रहा था उपचार

2 हजार के पार कोरोना के मामले
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 2 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं. इनमें से करीब 1200 केस अकेले नगर निगम क्षेत्र से है. वहीं गुरुवार को जिले से एक साथ 420 कोरोना संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद वीकेंड लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए देर रात से ही पुलिसिया गश्ती कर तेज कर दी गई. वहीं सुबह से ही शहर की सड़कों व चौक-चौराहों पर पुलिस का पहरा है. सभी 46 वार्डों में माइकिंग की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ेंः BIHAR CORONA UPDATE: पटना के अंचलाधिकारी और सीवान बीडीओ की कोरोना से मौत, 79% हुआ रिकवरी दर

शहर की सड़कों पर छाया सन्नाटा
कुछ ऐसी ही तस्वीर शहर के प्रमुख सड़कों व बाजारों की है. जहां वीकेंड लॉकडाउन का असर दिखा. भट्टा चौक, लखन चौक, मधुबनी, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, सब्जी बाजार, लाइन बाजार ,आर एन शॉव रोड़, कचहरी, कॉलेज रोड जैसे इलाकों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है. आदेश के मुताबिक दवा दुकान, फल-सब्जी की मंडियों, किराना व दवा दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों पर पूरी तरह ताला लटका है. आम लोग खुद भी इसका पालन करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मेडिकल स्टोर और बैंक भी आम दिनों की तरह ही खुले रहे.

पूर्णिया में वीकेंड कर्फ्यू
पूर्णिया में वीकेंड कर्फ्यू

सख्ती बढ़ाने की जरूरत
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए सख्ती जरूरी है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम राहुल कुमार के द्वारा लिए गए फैसले को सराहनीय बताया. साथ ही कहा कि कोरोना को खत्म करने के लिए इसकी अवधि और सख्ती बढ़ाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.