पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में सोशल मीडिया (Purnea Viral Video) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रंजीत मंडल नाम का एक युवक (Viiral Video Of Young Man With Pistol In Purnea) रील की म्यूजिक पर पिस्टल लिए हुए नजर आ रहा है. ऐसा लगता है इसे न कानून का कोई खौफ है न खाकी का डर. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है और युवक का पता लगा रही है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: भोजपुरी गाने की धुन पर लहरा रहा था कट्टा.. फेसबुक लाइव कर वीडियो किया अपलोड.. अब ढूंढ रही पुलिस
गैंगेस्टर स्टाइल पोज देता रहा युवकः युवक का पिस्टल के साथ ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सवाल उठता है कि इसके पास ये पिस्टल आखिर आई कहां से, इसे किसने उपलब्ध कराया. वायरल विडियो में यह युवक पिस्टल को होठों से लगाते हुए रील पर गैंगेस्टर स्टाइल पोज देता दिखाई दे रहा है. युवक की पहचान डगरूआ प्रखंड (Dagarua Block) के कटारे निवासी के रूप में हुई है. जिसने सोशल मीडिया पर हाथों में पिस्टल लिए एक से बढ़कर एक गानों पर गन के साथ रील बनाकर अपलोड किया है.
ये भी पढ़ें- सिवान में चौकीदार के बेटे का 'पिस्टल वाला डांस' का वीडियो वायरल, पुलिस अनजान
हथियार के साथ प्रदर्शन का बढ़ रहा क्रेजः आपको बता दें कि जिले में युवकों के बीच हथियार के साथ प्रदर्शन का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है. आए दिन युवको का हथियार लहराते वीडियो वायरल हो रहा है. युवकों के बढ़ते क्रेज के प्रति पुलिस भी सजग दिख रही है. पिछले वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कई युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसके बावजूद कुछ लोग हथियार के साथ वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, ईटीवी भारत से टेलीफोनिक बातचीत में डगरूआ पुलिस ने मामले की जांच कर पिस्टल असली पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है.