ETV Bharat / state

पूर्णिया: दबंग से परेशान परिवार ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी - सामूहिक आत्मदाह

पूर्णिया में कथित तौर पर दबंग द्वारा एक परिवार को सताया जा रहा है. इसको लेकर पीड़ित परिवार ने न्याय न मिलने पर सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : May 16, 2020, 11:59 PM IST

Updated : May 17, 2020, 11:15 PM IST

पूर्णिया: मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के एक परिवार ने न्याय न मिलने पर सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है. पीड़ित दंपत्ति का आरोप है कि एक दबंग के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. कर्ज चुकाने के बावजूद उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

शिकायत
पीड़िता ने की शिकायत

कर्ज को लेकर बढ़ा विवाद

पीड़ित दंपति चंदन गुप्ता और रचना देवी ने बताया कि यह मामला 4 वर्ष पहले कर्ज के रूप में लिए गए रुपयों से जुड़ा है. पारिवारिक विपत्ति के बाद उन्होंने एक व्यक्ति से 30 हजार रुपए कर्ज लिए थे, जिसे उन्होंने गुजरे साल ही चुका दिया. बावजूद इसके दबंग ने उसके एकरारनामा के स्टांप पेपर नहीं लौटाए हैं. वहीं स्टांप पेपर मांगा जाता है तो गाली-गलौज कर मारपीट की जाती है. पीड़ित ने बताया कि उनलोग मेरी बेटी को भी परेशान करते हैं.

पेश है एक रिपोर्ट

परेशान होकर घर किया खाली

दबंग के गुर्गों के हाट थानाध्यक्ष बनकर धमकी देने से जुड़े वायरल ऑडियो में भी पीड़ित की बेटी को लेकर गंदे अल्फाज का इस्तेमाल किया गया है. लिहाजा, दबंग युवक और उसके गुर्गों का आतंक बढ़ने के बाद पीड़ित परिवार मुर्गी टोला इलाके का घर खाली कर मधुबनी काली स्थान के पास आ बसा है. बावजूद उनका आतंक कम नहीं हुआ, जिसके बाद मधुबनी टीओपी थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी
न्याय न मिलता देख पीड़ित परिवार ने एसपी दफ्तर के आगे जहर खाकर आत्मदाह करने की बात कही है. पीड़ित परिवार ने कहा कि इतना सब होने के बाद वे एक थाने से दूसरे थाने और यहां तक कि एसपी दफ्तर का भी चक्कर लगा चुके हैं. मगर दबंगों का आतंक बेतहाशा जारी है. अब उनकी नजर उनकी बेटी पर है. पीड़ित ने कहा कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत होता है तो वे सभी जहर खाकर एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह कर लेंगे.

कुछ भी कहने से बच रही पुलिस

फिलहाल, इस मामले में पुलिस एक थाने से दूसरे थाने का मामला बताकर गले की फांस बने मामले से अपना पल्ला झाड़ती दिखाई दे रही है. वहीं, कई कोशिशों के बाद भी इस मामले पर पुलिस का पक्ष सामने नहीं आ सका है.

पूर्णिया: मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के एक परिवार ने न्याय न मिलने पर सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है. पीड़ित दंपत्ति का आरोप है कि एक दबंग के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. कर्ज चुकाने के बावजूद उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

शिकायत
पीड़िता ने की शिकायत

कर्ज को लेकर बढ़ा विवाद

पीड़ित दंपति चंदन गुप्ता और रचना देवी ने बताया कि यह मामला 4 वर्ष पहले कर्ज के रूप में लिए गए रुपयों से जुड़ा है. पारिवारिक विपत्ति के बाद उन्होंने एक व्यक्ति से 30 हजार रुपए कर्ज लिए थे, जिसे उन्होंने गुजरे साल ही चुका दिया. बावजूद इसके दबंग ने उसके एकरारनामा के स्टांप पेपर नहीं लौटाए हैं. वहीं स्टांप पेपर मांगा जाता है तो गाली-गलौज कर मारपीट की जाती है. पीड़ित ने बताया कि उनलोग मेरी बेटी को भी परेशान करते हैं.

पेश है एक रिपोर्ट

परेशान होकर घर किया खाली

दबंग के गुर्गों के हाट थानाध्यक्ष बनकर धमकी देने से जुड़े वायरल ऑडियो में भी पीड़ित की बेटी को लेकर गंदे अल्फाज का इस्तेमाल किया गया है. लिहाजा, दबंग युवक और उसके गुर्गों का आतंक बढ़ने के बाद पीड़ित परिवार मुर्गी टोला इलाके का घर खाली कर मधुबनी काली स्थान के पास आ बसा है. बावजूद उनका आतंक कम नहीं हुआ, जिसके बाद मधुबनी टीओपी थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी
न्याय न मिलता देख पीड़ित परिवार ने एसपी दफ्तर के आगे जहर खाकर आत्मदाह करने की बात कही है. पीड़ित परिवार ने कहा कि इतना सब होने के बाद वे एक थाने से दूसरे थाने और यहां तक कि एसपी दफ्तर का भी चक्कर लगा चुके हैं. मगर दबंगों का आतंक बेतहाशा जारी है. अब उनकी नजर उनकी बेटी पर है. पीड़ित ने कहा कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत होता है तो वे सभी जहर खाकर एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह कर लेंगे.

कुछ भी कहने से बच रही पुलिस

फिलहाल, इस मामले में पुलिस एक थाने से दूसरे थाने का मामला बताकर गले की फांस बने मामले से अपना पल्ला झाड़ती दिखाई दे रही है. वहीं, कई कोशिशों के बाद भी इस मामले पर पुलिस का पक्ष सामने नहीं आ सका है.

Last Updated : May 17, 2020, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.