ETV Bharat / state

Upendra Kushwaha In Purnea: 'जो सरकार डंडे बरसाना शुरू कर दे, समझ लीजिए उसकी विदाई का वक्त आ गया' - पूर्णिया उपेंद्र कुशवाहा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पूर्णिया पहुंचे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्णिया के कला भवन में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की. पटना में हुए लाठीचार्ज में भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाये.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 8:09 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल.

पूर्णिया: पूर्णिया के कला भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी इसमें शामिल होने पूर्णिया पहुंचे थे. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने की शुरुआत की. उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के विधानसभा मार्च पर हुए लाठी चार्ज को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: पुलिस लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत, सम्राट चौधरी ने कहा- 'CM पर 302 का केस करेंगे'

"जो सरकार आंदोलनकारियों पर डंडे बरसाना शुरू कर दे, समझ लीजिए उसकी विदाई का वक्त आ गया है. सरकार खुद यह तय कर चुकी है कि आगे उन्हें सरकार में नहीं रहना. इसलिए जितना हो सके पीट रही है."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल

लोकतंत्र की हत्याः लोकसभा चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा सीमांचल-कोसी के कुशवाहा और कुर्मी वोटरों को साधने के साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूती से चुनावी मैदान में उतरने का मूल मंत्र देने पहुंचे थे. मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से आज पटना में शिक्षकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाई गई है यह लोकतंत्र की हत्या है. लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सबको अधिकार है, लेकिन बिहार की सरकार शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचल देना चाहती है.

शिक्षक की मांग जायजः उन्होंने कहा कि मानसून सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ गया है. जिसके लिए बिहार सरकार जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि सरकार को सभी दलों के साथ मिलकर बात करनी चाहिए और जनता के मुद्दे पर काम होनी चाहिए. लेकिन बिहार सरकार ऐसा नहीं कर रही है. उन्होंने शिक्षक आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षक की मांग को जायज बताया. कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है.

उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल.

पूर्णिया: पूर्णिया के कला भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी इसमें शामिल होने पूर्णिया पहुंचे थे. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने की शुरुआत की. उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के विधानसभा मार्च पर हुए लाठी चार्ज को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: पुलिस लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत, सम्राट चौधरी ने कहा- 'CM पर 302 का केस करेंगे'

"जो सरकार आंदोलनकारियों पर डंडे बरसाना शुरू कर दे, समझ लीजिए उसकी विदाई का वक्त आ गया है. सरकार खुद यह तय कर चुकी है कि आगे उन्हें सरकार में नहीं रहना. इसलिए जितना हो सके पीट रही है."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल

लोकतंत्र की हत्याः लोकसभा चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा सीमांचल-कोसी के कुशवाहा और कुर्मी वोटरों को साधने के साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूती से चुनावी मैदान में उतरने का मूल मंत्र देने पहुंचे थे. मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से आज पटना में शिक्षकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाई गई है यह लोकतंत्र की हत्या है. लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सबको अधिकार है, लेकिन बिहार की सरकार शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचल देना चाहती है.

शिक्षक की मांग जायजः उन्होंने कहा कि मानसून सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ गया है. जिसके लिए बिहार सरकार जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि सरकार को सभी दलों के साथ मिलकर बात करनी चाहिए और जनता के मुद्दे पर काम होनी चाहिए. लेकिन बिहार सरकार ऐसा नहीं कर रही है. उन्होंने शिक्षक आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षक की मांग को जायज बताया. कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.