पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक हादसा (Tragic accident in Purnia) सामने आया है. इस घटना में दो बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिलोरी बाइपास के समीप की है. टैंकर की चपेट में आने से दो बाइक सवार की हुई मौत हो गई. घटना के बाद टैंक लोरी में आग लग गई. जिससे एक युवक गाड़ी में फंसे होने से घटनास्थल पर ही जल गया. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है.
यह भी पढ़ेंः Begusarai Crime News: बेगूसराय में बदमाशों ने मुखिया को दिनदहाड़े मारी गोली, समर्थकों ने NH पर शव रख किया प्रदर्शन
टैंकर में लगी आगः घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशामक की टीम आग को बुझाने में जुट गई. घटना को लेकर बताया जाता है कि पूर्णिया के गुलाबबाग से हरदा की ओर आ रही टैंकर एक बाइक सवार को ठोकर टक्कर मार दी. बाइक पर दो युवक सवार थे. एक युवक बाइक से दूर जा गिरा. दूसरा युवक बाइक के साथ टैंकर में ही फंस गया. टैंकर युवक को घसीटते हुए कुछ दूर ले गया और अचानक टैंकर में आग लग गई.
पुलिस छानबीन में जुटीः घटना के बाद टैंकर में देखते ही देखते आग लग गई. जिससे फंसा युवक जलकर राख हो गया. वहीं दूसरे युवक की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जानकारी मिलते ही अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर बुझाई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. बताया कि आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है.
"सड़क हादसे की सूचना मिली थी. गुलाबबाग की ओर से आ रही टैंकर बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में दो बाइक सवार की मौत हो गई है. एक युवक बाइक से दूर जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई. दूसरा बाइक सवार टैंकर में फंसने गया. आग लगने से जलकर उसकी मौत हो गई. दोनों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है." - सुरेंद्र कुमार सतोज, डीएसपी