पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में अलग-अलग थाना क्षेत्र में डूबने से एक महिला और एक युवक की मौत हो गयी. दोनों घटना पूर्णिया के अलग-अलग थाना क्षेत्र की है. जानकीनगर थाना क्षेत्र के जेसीबी नहर के धार में स्नान करने गयी महिला की पैर फिसलने से मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र (Kasba police station area of Purnia) के सब्दलपुर में घटी. जहां नदी में मछली मारने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. दोनों थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें : ननिहाल छठ मनाने आये बालक की डूबने से मौत, अर्घ्य देने के बाद नहाने लगा था पोखर में
पैर फिसलने से नहर में डूबी महिला : पूर्णिया के जेसीबी नहर में स्नान करने गई महिला की पैर फिसल कर नहर में डूबने से मौत हो गयी. मृतका के पति देवनंदन ने बताया कि उनकी पत्नी रोज की तरह जेसीबी नहर में स्नान करने के लिए गयी थी. काफी देर तक जब वापस घर नहीं लौटी तो घरवाले को चिंता हुई. जानकीनगर थाने की पुलिस बालेश्वर ततमा ने मृतका के पति को फोन पर जानकारी दी कि उनकी पत्नी की डूबने से मौत हो गयी है. उसका शव जानकीनगर थाना में रखा हुआ है. पति थाना पहुंचा और अपनी पत्नी को मृत पाया. पुलिस ने बताया कि स्नान करने के दौरान उनके पत्नी की पैर फिसल गई थी. जिससे वह जेसीबी नहर में डूब गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस को गांव के कुछ लोगों ने इस घटना की जानकारी दी थी.
"पत्नी जेसीबी नहर में स्नान करने गयी थी. पैर फिसल कर नहर में डूबने से उसकी मौत हो गयी. पत्नी की मौत होने की सूचना जानकीनगर थाने की पुलिस ने दी." - देव नंदन, मृतका के पति
नदी में मछली मारने गए युवक की डूबने से मौत : दूसरी घटना पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर में घटी. जहां नदी में मछली मारने गए राजकुमार नामक युवक की डूबने से मौत हो गई. राजू खेर बड़े भाई ने बताया कि वह अपने दोनों बच्चों के साथ नदी में मछली मारने गया था. पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. राजू के साथ गए दोनों बच्चों ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी. परिवार वाले घटनास्थल पहुंचकर नदी से राजू के शव को बाहर निकाल घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी.
"राजू खेर अपने दोनों बच्चों के साथ नदी में मछली मारने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से उसकी नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी उसके दोनों बच्चों ने परिवारवालों को दी." - सुबोध कुमार, मृतका का भाई
ये भी पढ़ें : पूर्णिया में दो दिन से लापता बाप-बेटे का शव पोखर में मिला, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका