पूर्णियाः जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र के बसमानपूर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत के बलिया गांव में आग लगने से एक ही परिवार के दो घर जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पीड़ित परिवार का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग
पीड़ित परिवार के सदस्य शुभम कुमार सिंह ने बताया कि अचानक घर में आग लग गई. जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें काफी तेज हो गईं थी. पानी का भी इस्तेमाल करना उचित नहीं समझा जा रहा था. आग बुझाने का अन्य कोई साधन न होने के कारण आग की लपटें काफी तेज हो गई. घर का सारा समान जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें- पटना: पहली बार NDA के दबाव में दिख रहे नीतीश, नहीं ले रहे बड़े फैसले!
सरकारी सहायता जल्द मुहैया होगी
पीड़ित परिवार भवानीपुर अंचल कार्यालय में सरकार से जीवन यापन के लिए मदद मांगा है. भवानीपुर अंचल अधिकारी रिजवान आलम ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है. संबंधित हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आते ही सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी.