पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे (Road Accident In Purnea) में दो लोगों की मौत हो गई. इसमें एक इंटर की परीक्षार्थी भी शामिल है. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. घटना की सूचना सभी के परिजनों को दे दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- जमुई में मैजिक वाहन की पेड़ से जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत
कार पलटने से एक की मौत: पहली घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र की है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में पलट गई. इस घटना कार सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. कार सवार सभी युवक किसी पार्टी में शामिल होने के लिए अररिया जा रहे थे. मृतक की पहचान आशुतोष उर्फ चंदन के रूप में हुई है. जो पूर्णिया के हाट थाना क्षेत्र के मधुबनी कोरटबाड़ी मोहल्ले का रहने वाला था. वह पूर्णिया के लाइन बाजार में मेडिसिन का दुकान चलाता था.
"आशुतोष उर्फ चंदन अपने तीन दोस्तों के साथ कार पर सवार होकर पूर्णिया से अररिया जिले के रानीगंज के रघुनाथपुर किसी पार्टी में सम्मिलित होने के लिए जा रहा था. जैसे ही पूर्णिया के नगर थाना क्षेत्र के समीप पहुंचा की कार से हव संतुलन खो बैठा और कार गड्ढ़े में जा पलटी. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा. जहां डॉक्टर ने आशुतोष को मृत बता दिया. वहीं, तीनों घायलों का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायल अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."- विवेक, मृतक का साला
परीक्षा देने जा रही युवती को ट्रक ने रौंदा: दूसरी घटना जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा लोहा पुल के पास की है. यहां इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही एक युवती को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. मृतिका की पहचान साक्षी कुमार के रूप में हुई है, जो नगर थाना क्षेत्र के नया टोला गंगेली की रहने वाली थी. युवती अपने पिता के सात परीक्षा देने के लिए पूर्णिया उर्स लाइन कान्वेंट स्कूल जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया.
"साक्षी अपने पिता के साथ बाइक से अपने घर नया टोला गंगेली से पूर्णिया उर्स लाइन कान्वेंट स्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षा देने के लिए जा रही थी. जैसे ही वह मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा लोहा पुल के समीप पहुंची कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार पिता दूर जा गिरे और साक्षी बीच सड़क पर जा गिरी. इसी दौरान ट्रक ड्राइवर साक्षी को रौंदते हुए फरार हो गया. इस घटना में साक्षी की म मौके पर ही मौत हो गई."- छोटू, मृतका के चाचा