ETV Bharat / state

पूर्णिया में हादसा, सेप्टिक टैंक में गिरने से दो लोगों की मौत - Two die of suffocation in septic tank

पूर्णिया में सेप्टिक टैंक में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के सहायक थाना क्षेत्र का है. हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सेप्टिक टैंक में गिरने से दो लोगों की मौत
सेप्टिक टैंक में गिरने से दो लोगों की मौत
author img

By

Published : May 5, 2022, 2:32 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से दो लोगों की मौत (Two Die of Suffocation In Septic Tank) हो गई. वहीं एक की स्थिति गंभीर स्थिति में पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना जिले के सहायक थाना क्षेत्र के इस्लामनगर माधोपारा का है. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में हादसा: शौचालय की टंकी में फंसे मजदूरों को बचाने गए दो युवकों की मौत

सेप्टिक टैंक में गिरने से दो लोगों की मौत: घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि सेप्टिक टैंक में मजदूर गिर गया था. उसे बचाने के लिए मकान मालिक का दामद गया. जहां वो भी गिर गया. दोनों को गिरता देख मकान मालिक सेप्टिक टैंक के पास पहुंचा. जहां उनका एक पैर फिसल गया और वह भी टैंक में जा गिरे. घर के लोगों ने जब हल्ला किया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और टैंक से तीनों को बाहर निकाला. लेकिन तबतक नौकर और मकान मालिक की दम घुटने से मौत हो चुकी थी. वहीं मकान मालिक के दामाद की स्थित गंभीर बनी हुई थी.

घटना की जांच में जुटी पुलिस: लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों की खुद की लापरवाही की वजह से इस तरह की घटना घटती है. सेफ्टिक टैंक का ढक्कन खोलने के बाद लोग खुद साफ-सफाई करने के लिए जाते हैं. फिलहाल इस घटना में मकान मालिक और मजदूर की मौत हो गई. वहीं मकान मालिक के दामाद की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से दो लोगों की मौत (Two Die of Suffocation In Septic Tank) हो गई. वहीं एक की स्थिति गंभीर स्थिति में पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना जिले के सहायक थाना क्षेत्र के इस्लामनगर माधोपारा का है. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में हादसा: शौचालय की टंकी में फंसे मजदूरों को बचाने गए दो युवकों की मौत

सेप्टिक टैंक में गिरने से दो लोगों की मौत: घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि सेप्टिक टैंक में मजदूर गिर गया था. उसे बचाने के लिए मकान मालिक का दामद गया. जहां वो भी गिर गया. दोनों को गिरता देख मकान मालिक सेप्टिक टैंक के पास पहुंचा. जहां उनका एक पैर फिसल गया और वह भी टैंक में जा गिरे. घर के लोगों ने जब हल्ला किया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और टैंक से तीनों को बाहर निकाला. लेकिन तबतक नौकर और मकान मालिक की दम घुटने से मौत हो चुकी थी. वहीं मकान मालिक के दामाद की स्थित गंभीर बनी हुई थी.

घटना की जांच में जुटी पुलिस: लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों की खुद की लापरवाही की वजह से इस तरह की घटना घटती है. सेफ्टिक टैंक का ढक्कन खोलने के बाद लोग खुद साफ-सफाई करने के लिए जाते हैं. फिलहाल इस घटना में मकान मालिक और मजदूर की मौत हो गई. वहीं मकान मालिक के दामाद की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.