पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में ग्रॉसरी लदे ट्रक को बरामद (Truck Laden Goods Worth Recovered in Purnea) हुआ. जलालगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रक को बरामद किया. जानकारी के मुताबिक इस ट्रक से ग्रॉसरी का सामान लेकर मुंगेर जा रहा था. तभी बीच में ही ट्रक लापता हो गया. तभी कंपनी के मैनेजर ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. तब जाकर पुलिस ने छापेमारी करते हुए पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनेली निवासी शाहनवाज और पप्पू को गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से ही ट्रक को बरामद किया गया.
ये भी पढे़ं- पटना:ट्रक लूटकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद
गायब ट्रक हुआ बरामद: शहर के गंगा बीच थाने में सामान लदे ट्रक को गायब होने की सूचना एक बड़े कंपनी के मैनेजर ने दी. इसके साथ ही लिखित मामला भी दर्ज कराया. इस प्राथमिकी के मुताबिक वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र से मुंगेर के लिए माल लेकर एक ट्रक निकला. जब वह समय पर मुंगेर नहीं पहुंचा तब कंपनी के मैनेजर ने ट्रक गायब होने का मामला वैशाली के गंगा ब्रिज थाने में दर्ज करवाया. तभी पुलिस जांच में जुटी और ट्रक को पूर्णिया से बरामद किया.
पूर्णिया में मिला गायब ट्रक: वैशाली पुलिस ने गुप्त तरीके से पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक से इस मामले में बातचीत की. साथ ही ट्रक गायब होने मामले की सारी जानकारी भी दी. तभी पुलिस को मिले सुराग पर मिराज नामक टायर दुकान संचालक को खोजने गढ़बनेली पहुंची. वहां नहीं पाए जाने पर उसके ससुर शाहनवाज उर्फ पप्पू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ससुर शाहनवाज पर जब पुलिस ने दबिश बढ़ाई तब शाहनवाज ने बताया तब जाकर पुलिस ने ट्रक के साथ सामान बरामद हुआ.
ट्रक चालक और मालिक की संलिप्ता की आशंका: घटना की जानकारी देते हुए कंपनी के मैनेजर रवि रोशन ने बताया कि 9 लाख 61 हजार रुपये का ग्रॉसरी मुंगेर में तारापुर थाना क्षेत्र में अनलोड़ करना था. इसके साथ ही 15 लाख 81 हजार रुपए का सामान साहिबगंज अनलोड करना था. जब यह मामला गंगापुर थाने में दर्ज हुआ तब जाकर जांच के बाद ट्रक ड्राइवर एवं उसके मालिक की संलिप्तता नजर आई. जलालगढ़ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सामान की बरामदगी कर सूची तैयार की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस हिरासत में शाहनवाज की निशानदेही पर पुलिस अन्य संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.