पूर्णिया: जिले के बायसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर हाईवा और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मृत्यु हो गई. मृतक ड्राइवर झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया गांव का रहने वाला था. ट्रक झारखंड के तेतरिया घाट से कोयला लोड कर नेपाल जा रही थी.
टायर फटने से हादसा
ट्रक पर खलासी के रूप में अबू समीर मृतक का छोटा भाई था भी साथ में था. जिसने बताया कि वे लोग झारखंड के चदरिया घाट से कोइरा लौटकर नेपाल जा रहे थे. अबू समीर ने बताया कि ट्रक जैसे ही बायसी थाना के समीप पहुंचा ट्रक के आगे चल रही हाईवा का अगला टायर ब्लास्ट हो गया. जिस वजह से हाईवा के ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी. लेकिन ट्रक और हाईवा के बीच का फासला बहुत कम था. वहीं दोनों गाड़ियों की रफ्तार भी बहुत तेज था. जिस वजह से ट्रक की हाईवा से जोरदार टक्कर हो गई.
हादसे में ट्रक ड्राइवर इकबाल बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को अस्पताल प्रशासन द्वारा दे दी गई है. वहीं मृतक के भाई ने बताया की घटना की जानकारी परिजन को दे दिया गया है.