ETV Bharat / state

पूर्णिया: तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर मौत - purnea news

पूर्णिया में एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंद डाला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

n purnea
n purnea
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 12:54 PM IST

पूर्णियाः तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मो. लालू के रूप में की गई है. जो मधुबनी टीओपी थाने के वनभाग का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक सामने से आ रहा ट्रक मोड़ पर टर्न लेते हुए अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद असंतुलित ट्रक ने सड़क पर चल रहे साइकिल सवार को रौंद डाला. जिसके चंद मिनटों के भीतर ही युवक ने दम तोड़ दिया. फिलहाल युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला
मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक रोजाना की तरह घर से साइकिल लिए कोरठबाडी स्थित सिलाई दुकान के लिए जा रहा था, तभी घरेलू गैस से भरी एक ट्रक तेज रफ्तार से नहर पुल मोड़ की ओर बढ़ने लगा. मगर ट्रक की रफ्तार काफी अधिक होने के कारण टर्न लेते हुए ट्रक ड्राइवर का असंतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद बेलगाम ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से गुजर रहे साइकिल सवार को रौंद डाला.

देखें पूरी रिपोर्ट

युवक की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की चपेट में आए युवक ने हादसे के चंद मिनटों के भीतर ही दम तोड़ दिया. वहीं वहां मौजूद लोगों ने भाग रहे ट्रक का पीछा कर ट्रक ड्राइवर को धर दबोचा. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है.

चालक गिरफ्तार
फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दबोचा गया ट्रक एचपी एजेंसी का बताया जा रहा है. ट्रक को जब्त कर पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

पूर्णियाः तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मो. लालू के रूप में की गई है. जो मधुबनी टीओपी थाने के वनभाग का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक सामने से आ रहा ट्रक मोड़ पर टर्न लेते हुए अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद असंतुलित ट्रक ने सड़क पर चल रहे साइकिल सवार को रौंद डाला. जिसके चंद मिनटों के भीतर ही युवक ने दम तोड़ दिया. फिलहाल युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला
मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक रोजाना की तरह घर से साइकिल लिए कोरठबाडी स्थित सिलाई दुकान के लिए जा रहा था, तभी घरेलू गैस से भरी एक ट्रक तेज रफ्तार से नहर पुल मोड़ की ओर बढ़ने लगा. मगर ट्रक की रफ्तार काफी अधिक होने के कारण टर्न लेते हुए ट्रक ड्राइवर का असंतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद बेलगाम ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से गुजर रहे साइकिल सवार को रौंद डाला.

देखें पूरी रिपोर्ट

युवक की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की चपेट में आए युवक ने हादसे के चंद मिनटों के भीतर ही दम तोड़ दिया. वहीं वहां मौजूद लोगों ने भाग रहे ट्रक का पीछा कर ट्रक ड्राइवर को धर दबोचा. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है.

चालक गिरफ्तार
फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दबोचा गया ट्रक एचपी एजेंसी का बताया जा रहा है. ट्रक को जब्त कर पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.