ETV Bharat / state

भारत बंद को लेकर पूर्णिया में BJP विधायक के आवास पर कड़ी सुरक्षा, केंद्र से मिली 'Y' श्रेणी की सिक्योरिटी - बीजेपी विधायक विजय खेमका

पूर्णिया के भाजपा विधायक (Mla Purnea Security Increased) और उनके घर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. अग्निपथ स्कीम को लेकर बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

पूर्णिया के भाजपा विधायक
पूर्णिया के भाजपा विधायक
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 1:06 PM IST

पूर्णिया: अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना (Agneepath Scheme Protest) के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान (Bharat Bandh announced by opposition parties) किया गया है. इसी के मद्देनजर बिहार के पूर्णिया में भारत बंद समर्थकों के विरोध को देखते हुए स्थानीय बीजेपी विधायक विजय खेमका (BJP MLA Vijay Khemka) के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिस तरह से इन दिनों बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, उसको देखते हुए हाल में ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उनको भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गयी है.

ये भी पढ़ें: 'अग्निपथ' पर उपद्रव में BJP के कार्यकर्ता ही शामिल, कांग्रेस MLA का बड़ा आरोप


भाजपा कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था: जिले के भाजपा कार्यालय और उनके मकान पर भी पुलिस की तैनाती की गई है. जिले के पार्टी कार्यालय और विधायक के मकान को पूर्ण रूप से पुलिस के हवाले किया गया है. जिले में स्थित भाजपा कार्यालय को एसएसबी के जवानों के हवाले कर दिया गया है. वहीं जिले के भाजपा विधायक विजय खेमका को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इस बाबत सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि बिहार के 10 नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. विधायक ने कहा कि कल रात में गृह मंत्रालय से हमें सूचना मिली कि हमें भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इसके तहत विधायक के काफिले के साथ उनकी सुरक्षा व्यवस्था में 14 सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

"अग्निपथ स्कीम के विरोध के आंदोलन में ये हिंसा प्रदर्शन, तोड़फोड़, आगजनी का कोई स्थान नहीं हैं. बिहार के भाजपा के कई नेताओं पर हमला किया गया. डिप्टी सीएम समेत कई विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल पर हमला हुआ, इन सारे चीजों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्य के दस बीजेपी नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है, इन्हीं सब को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा मुझे भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है"- विजय खेमका, बीजेपी विधायक, पूर्णिया

वहीं, बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार की अग्निपथ नीति युवाओं के लिए बहुत अच्छी नीति है, इससे युवाओं का भविष्य सुधरेगा. लेकिन कुछ उपद्रवी के बहकावे में आकर छात्र उग्र प्रदर्शन और तोड़फोड़ कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि पूर्णिया जिला भाजपा कार्यालय बनभाग की सुरक्षा में एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है. उस पूरे टीम में 32 एसएसबी के जवान चौबीस घंटे भाजपा कार्यालय की सुरक्षा में तैनात है ताकि किसी तरह का उपद्रव, तोड़फोड़ या हंगामा न हो पाये.

ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना पर तेजस्वी यादव ने केन्द्र से पूछे ये सवाल, कहा- युवाओं को देना होगा जवाब

अग्निवीर की बहाली के लिए पूरे देश में आक्रोश: गौरतलब है कि अग्निवीर की बहाली को लेकर पूरे देश में आक्रोश है, कई ट्रेनों को जला दिया गया है. कई जगह भाजपा कार्यालयों और भाजपा नेताओं के उपर हमला किया गया है. इतने हमले होने के बाद एनडीए में भी सबकुछ ठीक नहीं लग रहा है. भारतीय जनता पार्टी के नेता अब सीएम नीतीश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं. इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा सभी भाजपा कार्यालयों और भाजपा के 10 नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. जिसमें केंद्रीय पुलिस बलों को तैनात किया गया है. इसमें पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, एमएलसी दिलीप जायसवाल, कटिहार के एमएलसी अशोक अग्रवाल को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

पूर्णिया: अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना (Agneepath Scheme Protest) के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान (Bharat Bandh announced by opposition parties) किया गया है. इसी के मद्देनजर बिहार के पूर्णिया में भारत बंद समर्थकों के विरोध को देखते हुए स्थानीय बीजेपी विधायक विजय खेमका (BJP MLA Vijay Khemka) के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिस तरह से इन दिनों बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, उसको देखते हुए हाल में ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उनको भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गयी है.

ये भी पढ़ें: 'अग्निपथ' पर उपद्रव में BJP के कार्यकर्ता ही शामिल, कांग्रेस MLA का बड़ा आरोप


भाजपा कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था: जिले के भाजपा कार्यालय और उनके मकान पर भी पुलिस की तैनाती की गई है. जिले के पार्टी कार्यालय और विधायक के मकान को पूर्ण रूप से पुलिस के हवाले किया गया है. जिले में स्थित भाजपा कार्यालय को एसएसबी के जवानों के हवाले कर दिया गया है. वहीं जिले के भाजपा विधायक विजय खेमका को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इस बाबत सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि बिहार के 10 नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. विधायक ने कहा कि कल रात में गृह मंत्रालय से हमें सूचना मिली कि हमें भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इसके तहत विधायक के काफिले के साथ उनकी सुरक्षा व्यवस्था में 14 सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

"अग्निपथ स्कीम के विरोध के आंदोलन में ये हिंसा प्रदर्शन, तोड़फोड़, आगजनी का कोई स्थान नहीं हैं. बिहार के भाजपा के कई नेताओं पर हमला किया गया. डिप्टी सीएम समेत कई विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल पर हमला हुआ, इन सारे चीजों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्य के दस बीजेपी नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है, इन्हीं सब को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा मुझे भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है"- विजय खेमका, बीजेपी विधायक, पूर्णिया

वहीं, बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार की अग्निपथ नीति युवाओं के लिए बहुत अच्छी नीति है, इससे युवाओं का भविष्य सुधरेगा. लेकिन कुछ उपद्रवी के बहकावे में आकर छात्र उग्र प्रदर्शन और तोड़फोड़ कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि पूर्णिया जिला भाजपा कार्यालय बनभाग की सुरक्षा में एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है. उस पूरे टीम में 32 एसएसबी के जवान चौबीस घंटे भाजपा कार्यालय की सुरक्षा में तैनात है ताकि किसी तरह का उपद्रव, तोड़फोड़ या हंगामा न हो पाये.

ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना पर तेजस्वी यादव ने केन्द्र से पूछे ये सवाल, कहा- युवाओं को देना होगा जवाब

अग्निवीर की बहाली के लिए पूरे देश में आक्रोश: गौरतलब है कि अग्निवीर की बहाली को लेकर पूरे देश में आक्रोश है, कई ट्रेनों को जला दिया गया है. कई जगह भाजपा कार्यालयों और भाजपा नेताओं के उपर हमला किया गया है. इतने हमले होने के बाद एनडीए में भी सबकुछ ठीक नहीं लग रहा है. भारतीय जनता पार्टी के नेता अब सीएम नीतीश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं. इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा सभी भाजपा कार्यालयों और भाजपा के 10 नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. जिसमें केंद्रीय पुलिस बलों को तैनात किया गया है. इसमें पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, एमएलसी दिलीप जायसवाल, कटिहार के एमएलसी अशोक अग्रवाल को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.