ETV Bharat / state

पूर्णिया: CAA और NRC के खिलाफ निकाली गई 5 किमी लंबी तिरंगा यात्रा, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा - PURNEA NEWS

इस विरोध पद यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत बैसा प्रखंड के सतभीटा चौक से हुई, जो प्रखंड की सीमा तक 16 किमी का सफर तय करने के बाद समाप्त हुई.

NRC के खिलाफ निकाली गई तिरंगा यात्रा
NRC के खिलाफ निकाली गई तिरंगा यात्रा
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 11:06 PM IST

पूर्णिया: देश भर में एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में जिले से भी इस कानून के विरोध को लेकर एक अनूठी तस्वीर सामने आई. यहां लोगों ने इस कानून के खिलाफ पांच किमी लंबी तिरंगा यात्रा निकालकर 16 किलोमीटर तक पदयात्रा की. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

मानव श्रृंखला बनाकर किया कार्यक्रम का समर्थन
इस दौरान ये यात्रा जिन रास्तों से होकर गुजर रही थी. वहां लोगों ने इसके समर्थन में ह्यूमन चेन बनाकर पद यात्रा का समर्थन किया. इस दौरान लोगों का कहना था कि केंन्द्र सरकार की ओर से लाई गई नागरिकता कानून धर्म आधारित है. इसमें लोगों के साथ भेदभाव किया गया है, जो निंदनीय है. विरोध कार्यक्रम में भाग ले रहे लोग घंटों नारा लगाते रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

16 किमी तक जारी रही विरोध यात्रा
इस विरोध पद यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत बैसा प्रखंड के सतभीटा चौक से हुई, जो प्रखंड की सीमा तक 16 किमी का सफर तय करने के बाद समाप्त हुई.

पूर्णिया: देश भर में एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में जिले से भी इस कानून के विरोध को लेकर एक अनूठी तस्वीर सामने आई. यहां लोगों ने इस कानून के खिलाफ पांच किमी लंबी तिरंगा यात्रा निकालकर 16 किलोमीटर तक पदयात्रा की. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

मानव श्रृंखला बनाकर किया कार्यक्रम का समर्थन
इस दौरान ये यात्रा जिन रास्तों से होकर गुजर रही थी. वहां लोगों ने इसके समर्थन में ह्यूमन चेन बनाकर पद यात्रा का समर्थन किया. इस दौरान लोगों का कहना था कि केंन्द्र सरकार की ओर से लाई गई नागरिकता कानून धर्म आधारित है. इसमें लोगों के साथ भेदभाव किया गया है, जो निंदनीय है. विरोध कार्यक्रम में भाग ले रहे लोग घंटों नारा लगाते रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

16 किमी तक जारी रही विरोध यात्रा
इस विरोध पद यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत बैसा प्रखंड के सतभीटा चौक से हुई, जो प्रखंड की सीमा तक 16 किमी का सफर तय करने के बाद समाप्त हुई.

Intro:CAA व NRC को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच बिहार के पूर्णिया से विरोध प्रदर्शन की एक अनूठी तस्वीर सामने आई है। यहां के अमौर प्रखंड में लोगों ने नागरिक संसोधन कानून के खिलाफ 5 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकालकर 16 किलोमीटर की पदयात्रा की। जिसमें 1 लाख से अधिक लोग शामिल हुए। वहीं प्रदर्शन की खास बात यह रही कि यात्रा जिन प्रमुख रास्तों से होकर गुजरा वहां सड़कों के दोनों ओर स्थानीयों ने ह्यूमन चेन बनाकर पद यात्रा का स्वागत किया


Body:CAA ,NRC व NPR के खिलाफ अमौर में अनूठा प्रदर्शन....

वहीं CAA , NRC व NPR के खिलाफ निकाले गए इस तिरंगा यात्रा में विरोध प्रदर्शनों की अलग-अलग झलकियां देखने को मिली। इस दौरान जहां लोग हाथों में तिरंगा लिए 16 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करते रहे। विरोध के क्रम में किसी ने अपने शरीर को भारी-भरकम लोहे की जंजीरों से बांधकर देश को बेड़ियों में जकड़े होने का संदेश दिया। तो किसी ने अपने बदन पर no nrc no caa व नो npr लिखवाकर सरकार का विरोध किया। तो वहीं इस दौरान लोग कन्हैया के मुझे चाहिए आजादी का नारा लगाते रहे।


5 km लंबी यात्रा निकाल तय किया 16 km का फासला...


विरोध के स्वर कम न हो । 16 किलोमीटर लंबा फासला तय करने में थकान का एहसास न हो। लिहाजा चोंगे और मिनी आर्केस्ट्रा से लोगों को उत्साहित किया जाता रहा। तो वहीं किसी ने खुद की लिखी गजलों व पंक्तियां पढ़कर CAA कानून व NRC ,NPR बिल का विरोध किया। वहीं इस अनूठे प्रदर्शन की एक और खासियत यह रही कि 5 किलोमीटर तिरंगा यात्रा जिन प्रमुख रास्तों से होकर गुजरा वहां रहने वाले स्थानीयों ने ह्यूमन चेन बनाकर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। बताया जाता है कि यह मानव श्रृंखला भी इनके प्रदर्शनों की कड़ी में शामिल था। जहां स्थानीयों ने सड़क के दोनों ओर समूचे 16 किलोमीटर रहते में ह्यूमन चेन बनाकर सरकार के CAA कानून व NRC और NPR
बिल का विरोध किया।


तिरंगा छात्रा में शामिल हुए 1 लाख लोग...

बताया जाता है कि इस चेन और पदयात्रा में अमौर, बायसी व बैसा के बच्चें से लेकर नौजवान और बूढ़े-बुजुर्गों तक का साथ मिला। वहीं विरोध प्रदर्शनों की कड़ी में सामने आए इस तिरंगा तिरंगा यात्रा की शुरुआत बैसा प्रखंड के सतभीटा चौक से हुई। जो बायसी रौटा हाइवे होते हुए अमौर विधानसभा क्षेत्र के अमौर
बैसा प्रखंड की सीमा तक का 16 किलोमीटर का सफर तय कर खत्म हुआ। वहीं इस तिरंगा यात्रा के साथ सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली भी गुजरती रही। जिसपर बैठे लोग हाथों में तख्तियां थाम बिल का विरोध करते रहे।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.