पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र नाका चौक स्थित चौधरी मसाला फैक्ट्री में सोमवार को अचानक आग लग गयी. फैक्ट्री में काम कर रहे 3 कर्मी बुरी तरह झुलस गये. फैक्ट्री में लोहा वेल्डिंग करने के दौरान थिंनर का डिब्बा पलट जाने से आग लगने की बात बतायी जा रही है. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः बेतिया में कई घरों में लगी आग, अनाज और अन्य सामान जलकर राख
कैसे लगी आगः बताया जा रहा है मसाला फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे उसी दौरान वेल्डिंग मिस्त्री भी काम करने आया था. वेल्डिंग का काम करने के दौरान फैक्ट्री में रखा थीनर का डिब्बा पलट गया. जिससे वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी थिनर पर जा गिरा और अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद अफरातफरी मच गयी. फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए. तत्काल उन्हें पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. तीनों बुरी तरह झुलस गये हैं.
इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में पुल के नीचे से बम बरामद, लोगों में मची हड़कंप
कौन-कौन हैं घायलः घायलों में पूर्णिया के ही वेल्डिंग मिस्त्री मो मतीन, वैशाली के प्रमोद व हाजीपुर के विनेश्वर दास शामिल हैं. इलाज कर रहे डॉक्टर ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया. घटना की जानकारी देते हुए घायल मिस्त्री ने बताया कि थोड़ी सी लापरवाही और चूक से बड़ी घटना घट सामने आती है. इस घटना को रोका जा सकता था.