ETV Bharat / state

पूर्णिया में नदी में डूबने से दो बच्चे समेत 3 की मौत - पूर्णिया में बाढ़

पूर्णिया में बाढ़ (Flood In Purnea) के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को शौच के लिए उंचे स्थान पर जाने के दौरान दो बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में नदी में डूबने से तीन की मौत
पूर्णिया में नदी में डूबने से तीन की मौत
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 8:34 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में नदी में डूबने से दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत (Three Died Due to Drowning In River) हो गई. घटना जिले के अमोर थाना क्षेत्र दलमालपुर गांव का है, जहां नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई है. वहीं, दूसरी घटना आसजा गांव में घटी है, जहां एक व्यक्ति की मौत डूबने से हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां

नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत: दरअसल, इन दिनों पूर्णिया के सीमांचल इलाके के कई गांव बाढ़ की चपेट में आया हुआ है. इलाके में चारों तरफ पानी भरा हुआ है. आज इसी क्रम में शौच के लिए ऊंचे जगह की तलाश करने के दौरान नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई. मृतक के परिजन की माने तो मुर्शीद और संजय केला के थम पर सवार हो शौच के लिए ऊंचे स्थान की ओर जा रहा था. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई.

शौच के लिए जाने के दौरान हुआ हादसा: घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद बच्चे को पानी से निकाला गया, लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दोनों बच्चे आस-पास के घर में ही रहते थे. मृतक मुर्शिद की उम्र 7 वर्ष था और संजय की उम्र 8 वर्ष था. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत: वहीं, एक दूसरी घटना में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मुजाहिद के रूप में हुई है. जो अमोर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलते हीं स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की लापरवाही की वजह से कई बार इस तरह की घटना सामने आती है. क्योंकि अभी पूर्णिया के सीमांचल में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांव उसकी चपेट में है. ऐसे में बाढ़ वाले इलाकों में परिजनों द्वारा अपने बच्चों पर नजर रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया: नाबालिग समेत दो की डूबकर मौत, नदी में नहाने गए थे दोनों

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में नदी में डूबने से दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत (Three Died Due to Drowning In River) हो गई. घटना जिले के अमोर थाना क्षेत्र दलमालपुर गांव का है, जहां नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई है. वहीं, दूसरी घटना आसजा गांव में घटी है, जहां एक व्यक्ति की मौत डूबने से हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां

नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत: दरअसल, इन दिनों पूर्णिया के सीमांचल इलाके के कई गांव बाढ़ की चपेट में आया हुआ है. इलाके में चारों तरफ पानी भरा हुआ है. आज इसी क्रम में शौच के लिए ऊंचे जगह की तलाश करने के दौरान नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई. मृतक के परिजन की माने तो मुर्शीद और संजय केला के थम पर सवार हो शौच के लिए ऊंचे स्थान की ओर जा रहा था. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई.

शौच के लिए जाने के दौरान हुआ हादसा: घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद बच्चे को पानी से निकाला गया, लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दोनों बच्चे आस-पास के घर में ही रहते थे. मृतक मुर्शिद की उम्र 7 वर्ष था और संजय की उम्र 8 वर्ष था. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत: वहीं, एक दूसरी घटना में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मुजाहिद के रूप में हुई है. जो अमोर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलते हीं स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की लापरवाही की वजह से कई बार इस तरह की घटना सामने आती है. क्योंकि अभी पूर्णिया के सीमांचल में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांव उसकी चपेट में है. ऐसे में बाढ़ वाले इलाकों में परिजनों द्वारा अपने बच्चों पर नजर रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया: नाबालिग समेत दो की डूबकर मौत, नदी में नहाने गए थे दोनों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.