पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में छठ पूजा के अवसर पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तीन भाईयों की डूबने से मौत हो गयी (Three brothers Died Due To Drowning in Purnea) है. ये तीनों भाई कोसी नदी की धार में छठ पूजा का स्नान करने गए थे. तभी दोनों छोटे भाई गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे. भाईयों को डूबता देख बड़ा भाई उन्हें बचाने गया और वह भी नदी की धार में फंसकर डूब गया. घटना कसबा थाना क्षेत्र के NH-57 स्थित मदरसा चौक की है.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुरः नून नदी में छठ घाट बनाने के दौरान बड़ा हादसा, डूबने से दो युवक की मौत
छोटे भाईयों को बचाने में बड़ा भाई भी डूबा: जानकारी के मुताबिक कसबा थाना क्षेत्र के NH-57 के बगल से गुजरने वाली कोसी नदी की धार में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चे की मौत हो गयी. मृतक कसबा थाना के दोगची गांव के रहने वाले थे. तीनों बच्चे छठ पर्व का स्नान करने कोसी नदी के घाट पर गए थे. इसी दौरान तीना भाईयों में से दो छोटे भाई पानी में डूबने लगे. जिनको बचाने के लिए बड़ा भाई भी पानी में कूद गया. लेकिन तेज धार के बहाव में वह भी फंस गया और उसकी डूबने से मौत हो गयी.
स्नान करने के दौरान हुआ ये दर्दनाक हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों बच्चे मदरसा चौक स्थित कोसी नदी पर स्थित छठ घाट को देखने आए थे. दो भाई को स्नान करने का मन किया और वे नदी में स्नान करने के लिए चले गए. नहाने के क्रम में दोनों गहरे पानी में उतर गए और डूबने लगे. जिसे देख नदी के बाहर खड़ा तीसरा भाई अपने दोनों छोटे भाई को बचाने की कोशिश करने के लिए नदी में छलांग लगा दी. मगर वह उन्हें बचा नहीं सका और खुद भी पानी में डूब गया.
घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को मिली सभी दौड़ते हुए घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद गोताखोरों की मदद से तीनों के शव को नदी से बाहर निकाला गया. मृतक बच्चों की पहचान बॉबी कुमार (15), हिमांशु कुमार (13) और रितिक कुमार (12) के रूप में हुई है. बता दें कि छठ पूजा को लेकर घाट पर मजिस्ट्रेट और SDRF की टीम को नियुक्त किया गया था. ऐसे में तीन बच्चों की मौत छठ घाट के समीप डूबने से हो गयी है. प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है.