पूर्णिया: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी अपराधी पूर्णिया के सीमांचल में लूट डकैती और छिनतई की घटना को अंजाम देते थे. इन सभी का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है.
इसे भी पढ़ें: ये कैसा सम्मान? बेटी महोत्सव में बार बालाओं का रात भर अश्लील डांस
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
इन अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली बाइक बरामद किया गया है. इन अपराधियों की पहचना गिरधर अब्दुल कलाम, मोहम्मद जुबेर और मोहम्मद रुस्तम के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1551 लोगों की मौत
कर्मचारी से लूट
बता दें कि कुछ दिनों पहले इन अपराधियों के माध्यम से एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं 2020 में पूर्णिया के नगर थाना क्षेत्र रघुवंश नगर थाना क्षेत्र और बनमनखी थाना क्षेत्र में भी कई लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.