पूर्णिया: जिले में लॉकडाउन का सबसे ज्यादा फायदा चोर उठा रहे हैं. चोरों ने लॉकडाउन में जनरल स्टोर में हाथ मारना शुरू कर दिया. पूर्णिया में चोरी की ये चौथी घटना है. जहां चोरों ने रविवार को देर रात जनरल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि अभी तक इस चोरी में कितने का नुकसान हुआ है. इसका खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
सप्ताह भर के भीतर चोरी की चौथी वारदात
हैरत की बात है शहर में अब तक जितनी भी चोरी हुई वह या तो सहायक खजांची थाने की है या फिर हाट थाने की है. चोरी का यह ताजा मामला के हाट थाना अंतर्गत आने वाले शहर के पॉश इलाकों का है. जहां रविवार देर रात चोरों ने लॉकडाउन के सन्नाटे का फायदा उठाकर किराना दुकान में चोरी की इस चौथी घटना को अंजाम दिया.
इस बार किराना दुकान को बनाया निशाना
चोरी की इस चौथी वारदात से शहर के सभी दुकानदारों में खौफ है. ऐसे दुकानदार चोरी की बढ़ रही वारदातों के बाद खुद को और अपनी दुकान को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक चोरों से जब दुकान का मजबूत ताला नहीं खुला तो बगैर समय गवाए चोरों ने किसी औजार से दुकान का शील्ड स्टर का रॉड ही उखाड़ दिया.
पीड़ित दुकानदार ने बताई पीड़ा
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि तड़के सुबह फोन कर दुकान का शटर टूटे होने की उन्हें सूचना मिली. इसके बाद वे अपने स्टाफ के साथ जैसे ही दुकान पहुंचे. उन्होंने दुकान का शटर उखड़ा पाया. दुकानदार ने कहा कि दुकान में रखें रुपये समेत दुकान के ज्यादातर महंगे सामान चोरी हो गए. बता दें कि इस मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है. पुलिस दुकान पहुंचकर चोरी की वारदात में जांच कर रही है.