ETV Bharat / state

पूर्णिया: शातिर चोरों ने लॉकडाउन को बनाया हथियार, जनरल स्टोर से उड़ा ले गए सामान - पूर्णिया चोरी की घटना

पूर्णिया में चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में चोरों ने चौथी बार जनरल स्टोर को अपना शिकार बनाया है.

purnea
purnea
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:38 PM IST

पूर्णिया: जिले में लॉकडाउन का सबसे ज्यादा फायदा चोर उठा रहे हैं. चोरों ने लॉकडाउन में जनरल स्टोर में हाथ मारना शुरू कर दिया. पूर्णिया में चोरी की ये चौथी घटना है. जहां चोरों ने रविवार को देर रात जनरल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि अभी तक इस चोरी में कितने का नुकसान हुआ है. इसका खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

purnea
पीड़ित दुकानदार

सप्ताह भर के भीतर चोरी की चौथी वारदात
हैरत की बात है शहर में अब तक जितनी भी चोरी हुई वह या तो सहायक खजांची थाने की है या फिर हाट थाने की है. चोरी का यह ताजा मामला के हाट थाना अंतर्गत आने वाले शहर के पॉश इलाकों का है. जहां रविवार देर रात चोरों ने लॉकडाउन के सन्नाटे का फायदा उठाकर किराना दुकान में चोरी की इस चौथी घटना को अंजाम दिया.

पेश है एक रिपोर्ट

इस बार किराना दुकान को बनाया निशाना
चोरी की इस चौथी वारदात से शहर के सभी दुकानदारों में खौफ है. ऐसे दुकानदार चोरी की बढ़ रही वारदातों के बाद खुद को और अपनी दुकान को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक चोरों से जब दुकान का मजबूत ताला नहीं खुला तो बगैर समय गवाए चोरों ने किसी औजार से दुकान का शील्ड स्टर का रॉड ही उखाड़ दिया.

purnea
चोरों ने लूटे सामान

पीड़ित दुकानदार ने बताई पीड़ा
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि तड़के सुबह फोन कर दुकान का शटर टूटे होने की उन्हें सूचना मिली. इसके बाद वे अपने स्टाफ के साथ जैसे ही दुकान पहुंचे. उन्होंने दुकान का शटर उखड़ा पाया. दुकानदार ने कहा कि दुकान में रखें रुपये समेत दुकान के ज्यादातर महंगे सामान चोरी हो गए. बता दें कि इस मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है. पुलिस दुकान पहुंचकर चोरी की वारदात में जांच कर रही है.

पूर्णिया: जिले में लॉकडाउन का सबसे ज्यादा फायदा चोर उठा रहे हैं. चोरों ने लॉकडाउन में जनरल स्टोर में हाथ मारना शुरू कर दिया. पूर्णिया में चोरी की ये चौथी घटना है. जहां चोरों ने रविवार को देर रात जनरल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि अभी तक इस चोरी में कितने का नुकसान हुआ है. इसका खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

purnea
पीड़ित दुकानदार

सप्ताह भर के भीतर चोरी की चौथी वारदात
हैरत की बात है शहर में अब तक जितनी भी चोरी हुई वह या तो सहायक खजांची थाने की है या फिर हाट थाने की है. चोरी का यह ताजा मामला के हाट थाना अंतर्गत आने वाले शहर के पॉश इलाकों का है. जहां रविवार देर रात चोरों ने लॉकडाउन के सन्नाटे का फायदा उठाकर किराना दुकान में चोरी की इस चौथी घटना को अंजाम दिया.

पेश है एक रिपोर्ट

इस बार किराना दुकान को बनाया निशाना
चोरी की इस चौथी वारदात से शहर के सभी दुकानदारों में खौफ है. ऐसे दुकानदार चोरी की बढ़ रही वारदातों के बाद खुद को और अपनी दुकान को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक चोरों से जब दुकान का मजबूत ताला नहीं खुला तो बगैर समय गवाए चोरों ने किसी औजार से दुकान का शील्ड स्टर का रॉड ही उखाड़ दिया.

purnea
चोरों ने लूटे सामान

पीड़ित दुकानदार ने बताई पीड़ा
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि तड़के सुबह फोन कर दुकान का शटर टूटे होने की उन्हें सूचना मिली. इसके बाद वे अपने स्टाफ के साथ जैसे ही दुकान पहुंचे. उन्होंने दुकान का शटर उखड़ा पाया. दुकानदार ने कहा कि दुकान में रखें रुपये समेत दुकान के ज्यादातर महंगे सामान चोरी हो गए. बता दें कि इस मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है. पुलिस दुकान पहुंचकर चोरी की वारदात में जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.