पूर्णिया: लॉकडाउन में लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा जाता है. जिला प्रशासन सतर्क है. इसके विपरित शहर में चोरी की घटना हो रही है. एक सप्ताह के भीतर शहर में चोरी का तीसरा मामला सामने आया है.
बता दें कि बेखौफ चोरों ने शहर के गिरिजा चौक पर टीवीएस मोटर पार्ट्स शॉप का शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की जानकारी के संबंध में दुकानदार ने बताया कि रोजाना की तरह इधर से गुजर रहे थे तो देखा कि दुकान के शटर के सभी ताले टूटे हुए हैं. फिलहाल चोरी की घटना के संबंध में हाट थाने में पीड़ित दुकानदार ने एफआईआर दर्ज करवाई है.
मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
चोरी की इस घटना को लेकर दुकानदार और स्टाफ ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दुकान महीने भर से बंद थी. जनता कर्फ्यू से पहले की बिक्री की नकद राशि दुकान में ही रखी थी. दुकान में रखे करीब 25 हजार रुपये नकद समेत तकरीबन 35 हजार के मोटर पार्ट्स दुकान से गायब हैं. इस तरह कुल मिलाकर करीब-करीब 60 हजार के माल पर चोरों में अपना हाथ साफ किया है. चोरी की घटना के बारे में पता चलते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
चोरी की घटना पुलिस के लिए बनी सिरदर्द
बताया जाता है कि जनता कर्फ्यू के बाद से महीने की ये पांचवी जिले में अपराध की घटना है. तो वहीं, एक सप्ताह के भीतर ये तीसरी चोरी की घटना है. जनता कर्फ्यू के बाद 23 मार्च को पहली चोरी की घटना शहर के बस स्टैंड स्थित होटल से सामने हुई थी. इसके बाद जिला मुख्यालय के पास आरएन साह चौक पर स्थित जॉइंट मिल्क बुक शॉप में चोरी की घटना हुई थी. चोरी की तीसरी और चौथी घटना के शिकार सरकारी कर्मचारी और कनीय अभियंता हुए. चोरी की इस पांचवी घटना में चोरों ने टीवीएस मोटर पार्ट्स शॉप को अपना निशाना बनाया.