पूर्णिया: मरंगा थाना क्षेत्र स्थित सुदीन चौक ततमा टोली से चोरी की खबर सामने आई है. जहां, स्थानीय निवासी मोहन सिंह के घर में चोरों ने बीती रात घर में घुसकर गृह स्वामी को बंधक लिया और लगभग सात से आठ लाख रुपए की ज्वेलरी एवं नकद चोरी कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें..VIDEO : PPE किट पहनकर आया चोर और ले उड़ा 25 किलो सोना, गिरफ्तार
सभी लोग घर में सोए हुए थे. लगभग ढ़ाई तीन बजे गोदरेज तोड़कर लगभग 7 से आठ लाख रुपए की ज्वेलरी सहित नगद रुपए लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी तब मिली जब बूढ़ी मां आहट सुनकर आवाज दी और वापस आवाज नहीं मिलने पर दरवाजा खोल निकली तो पूजा रूम में सामान फेंका हुआ था. उसके बाद उन्होंने दरवाजा बाहर से खोल सभी को बाहर निकाला.- घर का मालिक
ये भी पढ़ें..2 ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़ चोरों ने उड़ाये 8 लाख रुपये के गहने, नहीं मिला सुराग
यह घर उनके बहनोई का है और उनका मकान बन रहा है. जिस वजह से वह अपनी पत्नी की ज्वेलरी अपनी बहन के ससुराल में रखे थे. उनकी भी ज्वेलरी चोरों ने चोरी कर ली इससे साफ लगता है कि चोरों को घर में रखे ज्वेलरी की सारी जानकारी थी. किसी ने रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है और देर रात पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जानकारी लेते हुए जांच में जुट गई है. - रिश्तेदार