ETV Bharat / state

पूर्णिया: दुकान का शटर तोड़ लाखों का सामान ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस - Theft incident in Purnia

शहर के एक मोटर पार्ट्स की दुकान में चोरी की घटना सामने आयी है. दुकान का शटर तोड़ महंगे पार्ट्स और नगद रुपये की चोरी कर ली, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दुकान का शटर तोड़ चोरी
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 2:59 PM IST

पूर्णिया: इन दिनों शहर में चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिले के सहायक थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान में चोरों ने शटर तोड़कर महंगे पार्ट्स और नकद रुपये चोरी कर लिए. दुकानदार को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जिसके बाद दुकानदार जब पहुंचा तो वहां से महंगे पार्ट्स और कैश गायब थे.

पूर्णिया
दुकान का टूटा हुआ शटर
स्थानीय लोगों ने दी चोरी की सूचना दुकानदार फरहान ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी. मेरी दो दुकानें हैं, दोनों एक ही छत के नीचे हैं. जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था. दुकान से महंगे स्पेयर पार्ट्स गायब थे. लॉकर टूटा हुआ था और लॉकर से पूरे नकदी रुपये गायब थे. दुकानदार ने कहा कि पहले दुकान से 47,000 और दूसरी दुकान से 19,000 रुपये चोरी किए गए हैं.
चोरों ने दुकान का शटर तोड़ 66 हजार रुपये उड़ाये

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
चोरी की घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन चल रही है. दारोगा श्याम किशोर ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस गश्ती करती रहती है. बता दें कि, इन दिनों बस स्टैंड में स्मैक का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस वजह से बस स्टैंड के चारों तरफ नशेड़ी घुमते रहते हैं. यही कारण है कि चोरी की वारदात बढ़ी है.

पूर्णिया
खाली पड़ा लॉकर

पूर्णिया: इन दिनों शहर में चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिले के सहायक थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान में चोरों ने शटर तोड़कर महंगे पार्ट्स और नकद रुपये चोरी कर लिए. दुकानदार को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जिसके बाद दुकानदार जब पहुंचा तो वहां से महंगे पार्ट्स और कैश गायब थे.

पूर्णिया
दुकान का टूटा हुआ शटर
स्थानीय लोगों ने दी चोरी की सूचना दुकानदार फरहान ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी. मेरी दो दुकानें हैं, दोनों एक ही छत के नीचे हैं. जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था. दुकान से महंगे स्पेयर पार्ट्स गायब थे. लॉकर टूटा हुआ था और लॉकर से पूरे नकदी रुपये गायब थे. दुकानदार ने कहा कि पहले दुकान से 47,000 और दूसरी दुकान से 19,000 रुपये चोरी किए गए हैं.
चोरों ने दुकान का शटर तोड़ 66 हजार रुपये उड़ाये

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
चोरी की घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन चल रही है. दारोगा श्याम किशोर ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस गश्ती करती रहती है. बता दें कि, इन दिनों बस स्टैंड में स्मैक का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस वजह से बस स्टैंड के चारों तरफ नशेड़ी घुमते रहते हैं. यही कारण है कि चोरी की वारदात बढ़ी है.

पूर्णिया
खाली पड़ा लॉकर
Intro:ANCHOR---पूर्णिया के सहायक थाना के बस स्टैंड के समीप मोटर पार्ट्स की दुकान में देर रात शटर तोड़ महंगे पार्ट्स के अलावा नगद रुपये की चोरी का मामला सामने आया है । दुभ4 में मकान मालिक द्वारा दुकानदार को चोरी की घटना की जानकारी दी गई । जब वे दुकान पर पहुँचे तो शटर टूटा देख स्थानीय थाने को घटना की जानकारी दी ।


Body:VO---घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार मोहम्द फरहान ने बताया कि मकान मालिक ने सुबह में जानकारी दी कि उनके दुकान और बगल के दुकान का शटर टूटा हुआ है । लगता है कि चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । एक दुकान का नाम पूर्णिया मोटर पार्ट्स और दूसरा सुजुकी पार्ट्स है । दोनो दुकान एक ही मालिक के मकान में है । दुकान पर पहुँच इनलोगो द्वारा स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई । पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँच जांच में जुट गई । बताया जा रहा है मि एक दुकान में नगद 47 हजार रुपये कल के बिक्री के थे और दूसरी दुकान में 19 हजार । साथ ही दुकान से कुछ महंगे पार्ट्स नही है । सब अच्छी तरह जांच के बाद ही सही चोरी की जानकारी मिलेगी की कितने मि चोरी दोनो दुकान में हुई है । सबसे बड़ी बात सामने यह आई मि बस स्टैंड में इनदिनों स्मेक का कारोबार चल रहा है और जिसे ले इस इलाके में अड्डा वाजी काफी होती है । पुलिस को जानकारी रहते हुए भी कुछ करवाई इनलोगो पर नजी करती । इस तरह की घटना के पीछे कही उस स्मेक पीने वाले का हाथ तो नही । पुलिस इस मामले में किस बिंदु पर काम करेगी है यह देखना है ।

BYTE--फरहान ( दुकानदार)
BYTE---श्याम किशोर ( दारोगा )


Conclusion:इस इलाके में यह पहली घटना नही है । चोरों द्वारा कई ऐसी घटना को पहले भी अंजाम दिया जा चुका है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.