पूर्णिया: जिले में कोरोना के कहर के बीच चोरों का आतंक जारी है. रविवार की रात चोरों ने स्टूडेंट के एक लॉज में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. स्टूडेंट के मुताबिक 28 कमरे में रखे सभी सामानों को मिलाकर लाखों के सामान की चोरी हुई है. घटना पूर्णिया कॉलेज रोड स्थित जयप्रकाश नगर इलाके की है. जहां चोरों ने लॉक डाउन की वजह से खाली पड़े स्टूडेंट के एक लॉज में घुसकर कमरे में रखे सारे सामान की चोरी कर ली.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
घटना का खुलासा पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुआ. जिसके आधार पर पुलिस शातिर चोरों को खोजने में जुट गई है. इस बाबत छात्रों ने बताया कि उन्हें सुबह फोन पर सूचना मिली कि उनके लॉज में भीषण चोरी हुई है. जिसके बाद एक के बाद एक सभी स्टूडेंट्स अपने कमरे में पंहुचे. सभी कमरे के ताले टूटे थे. कमरे में रखा मोबाइल फोन, मॉनिटर, दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान और किताब सहित कमरे में रखे रुपये की चोरी हो गई थी.
जांच में जुटी पुलिस
लॉज में 42 से ज्यादा स्टूडेंट्स के साइकिल थे. जिसकी चोरी हो गई है. इस घटना के बाद स्टूडेंट्स ने हाट थाने में मामला दर्ज कराया है. पड़ोस से मिले सीसीटीवी फुटेज को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.