पूर्णियाः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. शहर में बेखौफ अपराधी चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के खीरु चौक से सामने का है. यहां चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप से करीब ढाई लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
वेंटीलेटर काटकर दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि स्कूल रोड से लगे खीरु चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान से चोरों ने आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया. ज्वेलरी दुकान खीरु चौक इलाका निवासी विकास कुमार की है. विकास कुमार ने बताया कि रोज की तरह वे सोमवार की रात 10 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे. इसके बाद मंगलवार की सुबह जब वे आए तो दुकान में रखे सारे सोने और चांदी के जेवरात गायब थे. चोरों ने वेंटिलेटर काटकर घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ेः बिहार में एक बार फिर कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, नियंत्रण के लिए गाइडलाइन जारी
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बताया कि दुकान में करीब ढाई लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण और करीब 5,000 कैश रखे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. सहायक खजांची थाने के एसआई संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर लेगी.