पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से चोरी की घटना सामने आई है. केहाट थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में चोरों ने व्यवहार न्यायालय (Civil Court) के एडीजे टू अखिलेश कुमार के घर को निशाना बनाते हुए लगभग 5 लाख रुपये नकदी और जेवरात लेकर हुआ फरार हो गए.
बता दें कि अखिलेश कुमार अपनी मां के इलाज के लिए पूरे परिवार के साथ पूर्णिया (Purnea) से बाहर गए हुए थे.
इसे भी पढ़ें: Aurangabad News: शटर काटकर ज्वेलरी शॉप से 2 लाख की चोरी
चोरी के समय होमगार्ड जवान था तैनात
बता दें कि चोरी की घटना के समय अखिलेश कुमार के सरकारी आवास पर होमगार्ड का जवान था. जिसे चोरी की भनक तक नहीं लग पाई.
सुबह जब व्यवहार न्यायालय के कर्मी आवास पर आए तो देखा कि कमरे में अलमीरा खुला पड़ा है. साथ ही सभी सामान बिखरे हुए हैं. उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय थाने के साथ-साथ एडीजे को भी दी.
ये भी पढ़ें: Patna Crime News: घर का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी समेत लाखों के गहने चोरी
जानिए क्या कहते हैं कार्यालय कर्मी
घटना की जानकारी देते हुए अखिलेश कुमार के कार्यालय कर्मी संजीव कुमार ने बताया की पूर्णिया व्यवहार न्यायालय (Civil Court) के एडीजे टू अखिलेश कुमार 3 जून को अपनी मां का इलाज करवाने के लिए सपरिवार पूर्णिया से बाहर गए हुए थे.
जांच में जुटी पुलिस
चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और होमगार्ड जवान से पूछताछ की. अब देखना यह है कि शातिर चोर पुलिस के गिरफ्त में आखिर कब तक आते हैं.