पूर्णिया: जिल में परिवर्तन यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को यात्रा के तीसरे दिन दो जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, खगड़िया एसपी मीनू कुमारी के आवास पर हुई चोरी पर बोलते हुए नीतीश के सुशासन को 'जंगलराज स्क्वायर' कहा.
'कानून देश की 130 करोड़ जनता के खिलाफ'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएए न सिर्फ मुस्लिमों के खिलाफ है. बल्कि यह कानून देश की 130 करोड़ जनता के खिलाफ है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा शायद यह भूल गई है कि बिहार की जनता के साथ राजद और बिहार के गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव खड़े हैं.
'दिल्ली ने भाजपा के अहंकार को जवाब दिया'
तेजस्वी ने कहा कि जहां गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और रोजगार के अवसर की बात होनी चाहिए थी. वहां भाजपा संविधान को ताक पर रखकर देश के साथ खिलवाड़ कर रही है. लिहाजा भाजपा की देश को तोड़ने की यह साजिश राजद कतई सफल नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली ने भाजपा के अहंकार को जवाब दिया है.
'प्रदेश में अपराध चरम पर'
खगड़िया एसपी मीनू कुमारी के घर दिनदहाड़े हुई चोरी पर उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है. साथ ही लॉ एंड आर्डर पर कहा कि नीतीश कुमार के कथित सुशासन में बिहार का नहीं बल्कि अपराधियों का बोलबाला है. यह सुशासन की नहीं बल्कि अपराधियों को संरक्षण देने वाली 'जंगलराज स्क्वायर' सरकार है.