पूर्णिया: जिले के केहाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित एक नर्सिंग होम के पास कबाड़ चुन रहे 10 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. उसका नाम विशाल था.
विशाल के परिजन ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ रोज कबाड़ चुनकर कबाड़ी की दुकान पर बेचता था. उसकी कमाई से ही परिवार चलता था.
ये भी पढें: ग्रामीण कार्य विभाग की बैठक में CM नीतीश का निर्देश, कहा- सड़कों का मेंटेनेंस विभाग खुद करे
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
रोज की तरह आज भी विशाल अपने तीन साथियों के साथ कबाड़ चुनने के लिए घर से सुबह-सुबह निकला था. वह पूर्णिया के लैंड यार स्थित एक नर्सिंग होम के पास कबाड़ चुन रहा था. वहां पर बिजली के नंगे तार नीचे से गुजर रहे थे. वह इसकी चपेट में आ गया.
बिजली का झटका इतना तेज था कि किशोर काफी दूर जा गिरा. परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.