ETV Bharat / state

पूर्णिया: डूबने से 13 वर्षीय किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाको में पानी भर गया है. पानी भरने के कारण लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं. पूर्णिया में डूबने से किशोर की मौत हो गई.

purnea
पूर्णिया
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 7:31 PM IST

पूर्णिया: रुपौली प्रखंड के बिरौली गैस गोदाम के पास पानी में डूबने से किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान गोरीयर पश्चिम पंचायत वार्ड नंबर 1 सीताराम मंडल के 13 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डूबने से मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोगों की मदद से किशोर के शव को पानी से बाहर निकाला गया. परिजन आनन-फानन में किशोर को लेकर रुपौली रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे रूपौली थाना के प्रभारी ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा.

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी जैसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं. कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कुछ जिलों में सड़क संपर्क और रेल मार्ग बाधित हो गया है. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. मौजूदा वक्त में सीमांचल की ज्यादातर नदियों में उफान है.

पूर्णिया: रुपौली प्रखंड के बिरौली गैस गोदाम के पास पानी में डूबने से किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान गोरीयर पश्चिम पंचायत वार्ड नंबर 1 सीताराम मंडल के 13 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डूबने से मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोगों की मदद से किशोर के शव को पानी से बाहर निकाला गया. परिजन आनन-फानन में किशोर को लेकर रुपौली रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे रूपौली थाना के प्रभारी ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा.

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी जैसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं. कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कुछ जिलों में सड़क संपर्क और रेल मार्ग बाधित हो गया है. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. मौजूदा वक्त में सीमांचल की ज्यादातर नदियों में उफान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.