ETV Bharat / state

22 सालों से अधर में लटका सफाई कर्मियों का एरियर, 6 सितंबर से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल - demand for arrear

इस बाबत नाराज कर्मियों ने कल तक किसी भी सूरत में बकाया एरियर दिए जाने की शर्त रखी है. ऐसा नहीं होने पर सफाई कर्मियों ने आगामी 6 सिंतबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है.

सफाईकर्मी
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 3:29 PM IST

पूर्णियाः दशकों से बकाए एरियर भुगतान और वेतन में हो रही लेटलतीफी से नाराज नगर निगम के सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इन सफाई कर्मियों ने नगर निगम आयुक्त पर घूस मांगने का गंभीर आरोप लगाया है. नाराज सफाई कर्मियों ने महापौर कार्यालय का घेराव कर घंटों प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर आयुक्त और महापौर काफी देर तक कार्यालय के अंदर फंसे रहे. सफाई कर्मियों ने आगामी 6 सिंतबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

purnea
सविता सिंह, मेयर

22 सालों से नहीं मिला एरियर
नगर निगम कार्यालय में उग्र हंगामे की वजह सफाई कर्मियों का 22 सालों से अटका एरियर बताया जा रहा है. वहीं, इसके साथ ही इसकी एक बड़ी वजह समय पर वेतन नहीं मिलना भी है. जिसके भुक्तभोगी एक दो नहीं बल्कि 125 सफाई कर्मी हैं. लिहाजा इन सबसे नाराज सफाई कर्मियों ने आज नगर निगम दफ्तर में जमकर हंगामा किया.

purnea
विरोध करते सफाईकर्मी

आयुक्त पर घूस मांगने का आरोप
इस बाबत नाराज कर्मियों ने कल तक किसी भी सूरत में बकाया एरियर दिए जाने की शर्त रखी है. ऐसा नहीं होने पर सफाई कर्मियों ने आगामी 6 सिंतबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है. नाराज सफाई कर्मियों ने नगर निगम आयुक्त विजय कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि एरियर बहाल किए जाने की सूरत में 5 लाख रुपये लेने की शर्त रख रहे थे. इनके मुताबिक जिसे मानने से इन्होंने साफ इंकार कर दिया.

नगर निगम मेंं विरोध करते सफाईकर्मी

मेयर ने दिया मामले की जांच का आश्वासन
बता दें कि नगर निगम में इस समय 125 सरकारी सफाई कर्मी बहाल हैं. जिनका न तो 1-4-1997 से पंचम वेतन एरियर और न ही 1-4-2007 से लागू छठे वेतन का एरियर का भुगतान अब तक किया गया है. सफाईकर्मियों ने बताया कि 22 सालों से अधर में अटके एरियर और बकाया वेतन के कारण आ रही परेशानियों से आयुक्त विजय कुमार सिंह और मेयर सविता सिंह को अवगत कराया गया है. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

वहीं, इस बाबत नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया. इन आरोपों के बाद मेयर सविता सिंह ने कहा कि इनके आरोपों की जांच की जायेगी.

पूर्णियाः दशकों से बकाए एरियर भुगतान और वेतन में हो रही लेटलतीफी से नाराज नगर निगम के सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इन सफाई कर्मियों ने नगर निगम आयुक्त पर घूस मांगने का गंभीर आरोप लगाया है. नाराज सफाई कर्मियों ने महापौर कार्यालय का घेराव कर घंटों प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर आयुक्त और महापौर काफी देर तक कार्यालय के अंदर फंसे रहे. सफाई कर्मियों ने आगामी 6 सिंतबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

purnea
सविता सिंह, मेयर

22 सालों से नहीं मिला एरियर
नगर निगम कार्यालय में उग्र हंगामे की वजह सफाई कर्मियों का 22 सालों से अटका एरियर बताया जा रहा है. वहीं, इसके साथ ही इसकी एक बड़ी वजह समय पर वेतन नहीं मिलना भी है. जिसके भुक्तभोगी एक दो नहीं बल्कि 125 सफाई कर्मी हैं. लिहाजा इन सबसे नाराज सफाई कर्मियों ने आज नगर निगम दफ्तर में जमकर हंगामा किया.

purnea
विरोध करते सफाईकर्मी

आयुक्त पर घूस मांगने का आरोप
इस बाबत नाराज कर्मियों ने कल तक किसी भी सूरत में बकाया एरियर दिए जाने की शर्त रखी है. ऐसा नहीं होने पर सफाई कर्मियों ने आगामी 6 सिंतबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है. नाराज सफाई कर्मियों ने नगर निगम आयुक्त विजय कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि एरियर बहाल किए जाने की सूरत में 5 लाख रुपये लेने की शर्त रख रहे थे. इनके मुताबिक जिसे मानने से इन्होंने साफ इंकार कर दिया.

नगर निगम मेंं विरोध करते सफाईकर्मी

मेयर ने दिया मामले की जांच का आश्वासन
बता दें कि नगर निगम में इस समय 125 सरकारी सफाई कर्मी बहाल हैं. जिनका न तो 1-4-1997 से पंचम वेतन एरियर और न ही 1-4-2007 से लागू छठे वेतन का एरियर का भुगतान अब तक किया गया है. सफाईकर्मियों ने बताया कि 22 सालों से अधर में अटके एरियर और बकाया वेतन के कारण आ रही परेशानियों से आयुक्त विजय कुमार सिंह और मेयर सविता सिंह को अवगत कराया गया है. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

वहीं, इस बाबत नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया. इन आरोपों के बाद मेयर सविता सिंह ने कहा कि इनके आरोपों की जांच की जायेगी.

Intro:नगर निगम सफाईकर्मियों ने आगामी 6 सिंतबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का चेतावनी दी है। दशकों के एरियल भुगतान व वेतन में हो रही लेटलतीफी से नाराज नगर निगम कर्मियों ने आज नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर हंगामा किया। नगर निगम आयुक्त पर घूस मांगने का गंभीर आरोप लगाते हुए नाराज सफाईकर्मियों ने घण्टों प्रदर्शन किया। महापौर कार्यालय का घेराव करते हुए नगर आयुक्त के खिलाफ घण्टों नारेबाजी की। नगर आयुक्त व महापौर को कार्यालय के भीतर रोके रखा।


Body:दरअसल नगर निगम कार्यालय में उग्र हुए हंगामे की वजह सफायाकर्मियों की 22 सालों से अटका एरियल बताया जा रहा है। वहीं इसके साथ ही इसकी एक बड़ी वजह लेटलतीफी से वेतन का आना है। जिसके भुक्तभोगी एक दो नहीं बल्कि 125 सफाईकर्मी प्रभावित हैं। लिहाजा इन सब से नाराज सफाईकर्मियों ने आज नगर निगम दफ्तर में जमकर हंगामा किया। नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महापौर दफ्तर में बैठे नगर आयुक्त विजय कु सिंह व मेयर सविता सिंह का घेराव किया। इस दौरान नाराज सफाईकर्मियों के महापौर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन पर बैठे जाने से घण्टों तक नगर आयुक्त व महापौर अंदर दफ्तर में फंसे रहें। इस बाबत नाराज कर्मियों ने कल तक किसी भी सूरत में बकाया एरियल बहाल किये जाने की शर्त रखी है। ऐसा न होने पर आगामी 6 सिंतबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। इस बाबत नाराज बैधनाथ सिंह ने नगर निगम आयुक्त विजय कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम में इस वक़्त 125 सरकारी सफाईकर्मी बहाल है। जिनका न तो 1-4-1997 का पंचम वेतन एरियल का भुगतान और न ही 1-4-2007 से लागू छठे वेतन का एरियल अब तलक किया गया है। इस तरह 22 सालों से अधर में अटके एरियल व लेटलतीफी से आते वेतन के कारण आ रही परेशानियों से निगम आयुक्त विजय कुमार सिंह व मेयर सविता सिंह को अवगत कराया गया है। मगर अब तलक इसे टाला जाता रहा है। वहीं प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों ने नगर आयुक्त पर गंभीर आरोप तय किये हैं। सफाईकर्मियों का आरोप है कि नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने एरियल बहाल किए जाने की सूरत में 5 लाख रुपये लेने की शर्त रख रहे थे। इनके मुताबिक जिसे मानने से इन्होंने साफ कर दिया। वहीं इस बाबत नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया वही इन आरोपों के बाद मेयर सविता सिंह ने कहा कि इनके आरोपों की जांच की जायेगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.