ETV Bharat / state

Purnea Crime News: शादीशुदा व्यक्ति को लड़की से प्रेम करना पड़ा महंगा, लड़की वालों ने कर दी हत्या

पूर्णिया में प्रेम-प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद वो लड़की से शादी कर ली, जब लड़की वालों लड़के के बारे में पता चला तो उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना झोटा थाना क्षेत्र की है.

raw
raw
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 4:46 PM IST

पूर्णिया में युवक की मौत

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत (Suspicious death of youth in Purnea) हो गई है. घटना जिले के झोटा थाना क्षेत्र के सौकीन फुलवारी गांव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- Nalanda News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, नाराज परिजनों ने जमकर काटा बवाल

युवक की संदिग्ध मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि झोटा थाना क्षेत्र के शौकीन फुलवारी गांव निवासी सहाबुल आलम को कुछ दिन पहले एक लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया. जिसके बाद युवक लड़की के घर पहुंच गया. जहां उसने लड़की के घर वालों को बिना कुछ बताए शादी कर ली और दो दिन से रह रहा था. अचानक आज उसके परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली. मृतक के भाई ने लड़की के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

"मृतक सहाबुल पहले से शादीशुदा है और उसके दो छोटे से बच्चे हैं. मोबाइल के जरिए उसे एक लड़की से 3 माह पूर्व प्रेम-प्रसंग हो गया था. सहाबुल ने लड़की को यह बात नहीं बताई कि वह पहले से शादीशुदा है. अचानक 2 दिन पहले लड़की ने सहाबुल को अपने घर बुलाई और परिवार वाले को अपने प्रेम-प्रसंग की जानकारी देते हुए उससे निकाह कर लिया. लेकिन लड़की को जैसे ही पता चला कि सहाबुल पहले से शादीशुदा है और उसके दो मासूम छोटे-छोटे बच्चे हैं, तो लड़की वालों ने सहाबुल की हत्या कर खुदकुशी का रूप दे डाला और घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दे दी."- शौकत, मृतक का भाई

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: मृतक के परिजन लड़की वाले के घर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले ली और घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट ग ईहै. मृतक के परिजन लड़की वालों पर सहाबुल के हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा है और मृतक के परिजन के लिखित बयान पर जांच में जुट गई है.

पूर्णिया में युवक की मौत

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत (Suspicious death of youth in Purnea) हो गई है. घटना जिले के झोटा थाना क्षेत्र के सौकीन फुलवारी गांव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- Nalanda News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, नाराज परिजनों ने जमकर काटा बवाल

युवक की संदिग्ध मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि झोटा थाना क्षेत्र के शौकीन फुलवारी गांव निवासी सहाबुल आलम को कुछ दिन पहले एक लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया. जिसके बाद युवक लड़की के घर पहुंच गया. जहां उसने लड़की के घर वालों को बिना कुछ बताए शादी कर ली और दो दिन से रह रहा था. अचानक आज उसके परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली. मृतक के भाई ने लड़की के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

"मृतक सहाबुल पहले से शादीशुदा है और उसके दो छोटे से बच्चे हैं. मोबाइल के जरिए उसे एक लड़की से 3 माह पूर्व प्रेम-प्रसंग हो गया था. सहाबुल ने लड़की को यह बात नहीं बताई कि वह पहले से शादीशुदा है. अचानक 2 दिन पहले लड़की ने सहाबुल को अपने घर बुलाई और परिवार वाले को अपने प्रेम-प्रसंग की जानकारी देते हुए उससे निकाह कर लिया. लेकिन लड़की को जैसे ही पता चला कि सहाबुल पहले से शादीशुदा है और उसके दो मासूम छोटे-छोटे बच्चे हैं, तो लड़की वालों ने सहाबुल की हत्या कर खुदकुशी का रूप दे डाला और घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दे दी."- शौकत, मृतक का भाई

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: मृतक के परिजन लड़की वाले के घर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले ली और घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट ग ईहै. मृतक के परिजन लड़की वालों पर सहाबुल के हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा है और मृतक के परिजन के लिखित बयान पर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.