ETV Bharat / state

पूर्णिया: जिले में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज, हाई अलर्ट पर जिला अस्पताल - कपड़ा मिल में काम

पूर्णिया जिले में कोरोना संदिग्ध मरीज मिला है. मरीज राजस्थान के कपड़ा मिल में काम करता था. फिलहाल संदिग्ध मरीज को जिला सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि युवक में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

कोरोना का संदिग्ध मरीज
कोरोना का संदिग्ध मरीज
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 7:41 PM IST

पूर्णिया: जिले में एक कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध मरीज अमौर थाना के शिमलवाड़ी गांव निवासी साविद है. वह राजस्थान के एक कपड़ा मिल में काम करता था. गुरुवार को साविद की अचानक तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद उसके परिजनों ने इसे गांव के स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने शक के आधार पर उसे जिला सदर अस्पताल भेज दिया.

'परिजनों ने गांव के स्वास्थ्य केंद्र में करवाया भर्ती'
इस मामले पर अमौर स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस चालक ने बताया कि साविद नामक युवक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए आया हुआ था. प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने इसे पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, सदर अस्पताल पहुंचने पर कोरोना मरीज को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मामले पर पूर्णिया सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि संदिग्ध मरीज साविद को यहां पर रेफर किया गया था. प्राथमिक जांच के दौरान युवक में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए है. फिलहाल युवक के ब्लड सैंपल को लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हाई अलर्ट पर है बिहार
गौरतलब है कि इस वायरस के बढ़ते संभावित खतरे को देखते हुए प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को हाई अलर्ट पर रखा है. इसको लेकर सीएम खुद लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, यह वाइरस सी-फूड से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चीन के वुहान नामक शहर से हुई थी. कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है. यह बीमारी खांसी और छींक के जरीए लोगों में फैल सकती है. फिलहाल कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है.

पूर्णिया: जिले में एक कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध मरीज अमौर थाना के शिमलवाड़ी गांव निवासी साविद है. वह राजस्थान के एक कपड़ा मिल में काम करता था. गुरुवार को साविद की अचानक तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद उसके परिजनों ने इसे गांव के स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने शक के आधार पर उसे जिला सदर अस्पताल भेज दिया.

'परिजनों ने गांव के स्वास्थ्य केंद्र में करवाया भर्ती'
इस मामले पर अमौर स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस चालक ने बताया कि साविद नामक युवक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए आया हुआ था. प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने इसे पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, सदर अस्पताल पहुंचने पर कोरोना मरीज को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मामले पर पूर्णिया सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि संदिग्ध मरीज साविद को यहां पर रेफर किया गया था. प्राथमिक जांच के दौरान युवक में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए है. फिलहाल युवक के ब्लड सैंपल को लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हाई अलर्ट पर है बिहार
गौरतलब है कि इस वायरस के बढ़ते संभावित खतरे को देखते हुए प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को हाई अलर्ट पर रखा है. इसको लेकर सीएम खुद लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, यह वाइरस सी-फूड से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चीन के वुहान नामक शहर से हुई थी. कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है. यह बीमारी खांसी और छींक के जरीए लोगों में फैल सकती है. फिलहाल कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.