पूर्णिया: महाराष्ट्र के नंदुरबार और गुजरात के भरूच से छात्रों को लेकर आ रही स्पेशल ट्रेन की सूचना मिलते ही डीएम राहुल स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंच गए. इसका खास ध्यान दिया जा रहा है कि प्रदेश भर से गृह जिले में वापसी कर रहे स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना न करना पड़े. लिहाजा, स्टेशन प्रबंधक समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. छात्रों को लेकर ये ट्रैन बुधवार को निकलेगी. दोनों ही विशेष ट्रेनों को मिलाकर 2000 से अधिक स्टूडेंट्स और श्रमिक पूर्णिया पहुंचेंगे.
7 मई को पूर्णिया जंक्शन पहुंचेंगी ट्रेन
इस बाबत डीएम राहुल कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले और गुजरात के भरूच जिले से स्टूडेंट्स को लेकर दो स्पेशल ट्रेन पूर्णिया जंक्शन आने की सूचना है. लिहाजा, दो दिनों में इन दो स्पेशल ट्रेनों को मिलाकर 2000 से अधिक स्टूडेंट्स गृह जिले में वापसी करेंगे. जिसे लेकर यह तैयारी की जा रही है. यह ट्रेन 6 मई को संबंधित राज्यों से चलेगी, जिसका 7 मई को पूर्णिया जंक्शन पर आगमन होगा. इसे लेकर पूर्णिया जंक्शन स्टेशन को सेनेटाइज करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है.
स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए होंगे 24 काउंटर
वहीं, इस दौरान स्टूडेंट्स को किसी तरह की असुविधा न हो लिहाजा पूर्णिया जंक्शन पर इसके लिए 24 काउंटर बनाए जाएंगे. इसके बाद छात्रों की स्क्रीनिंग कर प्रखंड बार बस द्वारा इन्हें वाहन कोषांग के तौर पर विकसित किए गए इंदिरा गांधी स्टेडियम में भेजा जाएगा. यहां निबंधन और टेस्टिंग में स्वस्थ्य पाए जाने वाले स्टूडेंट्स को बस से उन्हें घर या फिर प्रखंड अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा. यहां उन्हें 21 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा. वहीं, संदेह के घेरे में पाए जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्वास्थ्य विभाग का निर्देश फॉलो किया जाएगा.
कन्नूर से आ रहे 504 प्रवासी
वहीं, कन्नूर से आने वाले जिले के 504 प्रवासी यात्री ट्रेन से सहरसा पहुंच रहे हैं. इन यात्रियों को लाने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर 4 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर 20 बसों को सहरसा भेजा गया है. ये बसें सभी प्रवासियों को लेकर सकुशल वाहन कोषांग पहुंचेगी. यहां से सभी यात्रियों को रिसीव करते हुए संबंधित वाहन सीधे अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा.