ETV Bharat / state

पूर्णिया: मनमाना फीस वसूले जाने से छात्रों में आक्रोश, SNSY इंटर कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ की नारेबाजी - SNSY Inter College of purnea

बिना क्लासेज कराए मनमानी फी वसूले जाने से एसएनएसवाई इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने खासी नाराजगी जताई. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

छात्रों ने जमकर हंगामा किया
छात्रों ने जमकर हंगामा किया
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 2:48 PM IST

पूर्णिया: गुरुवार को रामबाग स्थित सूर्य नारायण सिंह यादव इंटर कॉलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. नाराज स्टूडेंट्स ने फी स्ट्रक्चर में मनमानी बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन किया. दरअसल कॉलेज प्रबंधन की ओर से इन स्टूडेंट्स को 12वीं की परीक्षा फार्म भरने की जानकारी फोन कर दी गई. इस दौरान फॉर्म भरने पंहुचे स्टूडेंट्स से ट्यूशन फी जमा कराने की डिमांड की गई. जिसके विरोध में स्टूडेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

दरअसल, नाराज स्टूडेंट्स कॉलेज प्रबंधन से बगैर ऑनलाइन क्लासेज के फी वसूले जाने से नाराज थे. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि कॉलेज का कोई नियत फी स्ट्रक्चर तैयार नहीं किया गया है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से आए दिन फोन कर अलग-अलग फी की जानकारी दी जाती है. साथ ही यह कहा जाता है कि जल्द से जल्द फी जमा कराएं. इस समय 12वीं के फॉर्म भरे जा रहे हैं. सभी कॉलेज इसके लिए 1250 रुपये ले रहे हैं. लेकिन इस कॉलेज में सभी छात्रों से 2900 रुपये लिए जा रहे हैं. इसमें और भी कई दूसरे फी जोड़ दिए गए हैं जबकि लॉकडाउन की अवधि में ऑनलाइन क्लासेज तक की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई.

purnea
एसएनएसवाई इंटर कॉलेज

बगैर ऑनलाइन क्लासेज के वसूले जा रहे ट्यूशन फी
नाराज छात्राओं ने कहा कि लॉकडाउन से ठीक पहले फरवरी में इंटर में दाखिला लेने वाले सभी 800 छात्रों से एडमिशन सहित दूसरे सभी फी जोड़ कर ले लिए गए थे. इसमें मार्च से जुलाई तक का ट्यूशन फी भी जोड़ा गया था. एक बार फिर उनसे ट्यूशन फी जोड़ कर लिया जा रहा है. जबकि पाठ्यक्रम से जुड़े ऑनलाइन क्लास तक कभी नहीं लिए गए. वहीं कॉलेज प्रबंधन के इस फी स्ट्रक्चर पर जब छात्रों ने आपत्ति जताई तो स्टाफ को फी दिए जाने की बात कहकर प्रबंधन ने फी माफी से साफ इंकार कर दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बोले प्राचार्य गरीब स्टूडेंट्स की होगी फी माफी
वहीं कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि बच्चों से किसी तरह की कोई एक्सट्रा फी नहीं ली जा रही है. यह प्राइवेट कॉलेज है लिहाजा सभी बच्चों की फी माफी संभव नहीं क्योंकि कॉलेज समेत स्टाफ की फी को देना अनिवार्य है. हालांकि आय प्रमाण पत्र देख कॉलेज प्रबंधन गरीब स्टूडेंट्स के ट्यूशन फी माफ करने का भरोसा देता है.

पूर्णिया: गुरुवार को रामबाग स्थित सूर्य नारायण सिंह यादव इंटर कॉलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. नाराज स्टूडेंट्स ने फी स्ट्रक्चर में मनमानी बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन किया. दरअसल कॉलेज प्रबंधन की ओर से इन स्टूडेंट्स को 12वीं की परीक्षा फार्म भरने की जानकारी फोन कर दी गई. इस दौरान फॉर्म भरने पंहुचे स्टूडेंट्स से ट्यूशन फी जमा कराने की डिमांड की गई. जिसके विरोध में स्टूडेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

दरअसल, नाराज स्टूडेंट्स कॉलेज प्रबंधन से बगैर ऑनलाइन क्लासेज के फी वसूले जाने से नाराज थे. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि कॉलेज का कोई नियत फी स्ट्रक्चर तैयार नहीं किया गया है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से आए दिन फोन कर अलग-अलग फी की जानकारी दी जाती है. साथ ही यह कहा जाता है कि जल्द से जल्द फी जमा कराएं. इस समय 12वीं के फॉर्म भरे जा रहे हैं. सभी कॉलेज इसके लिए 1250 रुपये ले रहे हैं. लेकिन इस कॉलेज में सभी छात्रों से 2900 रुपये लिए जा रहे हैं. इसमें और भी कई दूसरे फी जोड़ दिए गए हैं जबकि लॉकडाउन की अवधि में ऑनलाइन क्लासेज तक की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई.

purnea
एसएनएसवाई इंटर कॉलेज

बगैर ऑनलाइन क्लासेज के वसूले जा रहे ट्यूशन फी
नाराज छात्राओं ने कहा कि लॉकडाउन से ठीक पहले फरवरी में इंटर में दाखिला लेने वाले सभी 800 छात्रों से एडमिशन सहित दूसरे सभी फी जोड़ कर ले लिए गए थे. इसमें मार्च से जुलाई तक का ट्यूशन फी भी जोड़ा गया था. एक बार फिर उनसे ट्यूशन फी जोड़ कर लिया जा रहा है. जबकि पाठ्यक्रम से जुड़े ऑनलाइन क्लास तक कभी नहीं लिए गए. वहीं कॉलेज प्रबंधन के इस फी स्ट्रक्चर पर जब छात्रों ने आपत्ति जताई तो स्टाफ को फी दिए जाने की बात कहकर प्रबंधन ने फी माफी से साफ इंकार कर दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बोले प्राचार्य गरीब स्टूडेंट्स की होगी फी माफी
वहीं कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि बच्चों से किसी तरह की कोई एक्सट्रा फी नहीं ली जा रही है. यह प्राइवेट कॉलेज है लिहाजा सभी बच्चों की फी माफी संभव नहीं क्योंकि कॉलेज समेत स्टाफ की फी को देना अनिवार्य है. हालांकि आय प्रमाण पत्र देख कॉलेज प्रबंधन गरीब स्टूडेंट्स के ट्यूशन फी माफ करने का भरोसा देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.