पूर्णियाः किराया माफी को लेकर छात्रों ने प्राइवेट शिक्षक संघ के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. प्राईवेट शिक्षक संघ कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया. हाथ में तख्तियां लिए छात्रों ने मकान मालिक के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया.
'नहीं सुन रहे मकान मालिक'
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि शहर आकर पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र ग्रामीण परिवेश से हैं. यहां ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालते हैं. लॉकडाउन के चलते घर जाना पड़ा. अनलॉक के बाद छात्र लौटे हैं तो ट्यूशन छूट गया है. सारी परिस्थितियां मकान मालिक के सामने रख दी गई. फिर भी वे कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं. किराया के लिए दवाब बनाया जा रहा है.
छात्रों ने कहा कि मकान मालिक को किराया माफ करने या पिछले किराये को थोड़ा-थोड़ा कर के चुकाने की बात कही गई. लेकिन मकान मालिकों का कहना है कि एक सप्ताह में किराया नहीं दे पाने की स्थिति में मकान खाली कर दें.
डीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन
वहीं, प्राइवेट शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार ने कहा कि सरकार ने मकान मालिकों को किराये को लेकर उदारता दिखाने को कहा था. लेकिन मकान मालिक किराये के लिए दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेंट माफी को लेकर सभी छात्रों के संयुक्त हस्ताक्षर वाला आवेदन डीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपकर किराया माफ कराने की अपील की जाएगी.