ETV Bharat / state

पूर्णिया: राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्ति को न्यायालय से मिली जमानत, ठाकुरबाड़ी में किया गया स्थापित - पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक विशाल शर्मा

ठाकुरबाड़ी मंदिर से चोरी हुई राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में जमा किया था. जिसे व्यवहार न्यायालय से जमानत मिल गई. मूर्तियों को दोबारा मंदिर में स्थापित भी कर दिया गया.

ठाकुरबाड़ी मंदिर
ठाकुरबाड़ी मंदिर
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 12:06 PM IST

पूर्णिया: जिले के सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राचीन ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों को व्यवहार न्यायालय से जमानत मिल गई. जिसके बाद उन्हें वापस से ठाकुरबाड़ी में स्थापित कर दिया गया है. इससे महंतों और भक्तों में खुशी का माहौल है. कोरोनाकाल में न्यायालय बंद होने की वजह से मूर्तियों की जमानती में देरी हुई.

ठाकुरबाड़ी मंदिर के महंतों ने जताई खुशी
ठाकुरबाड़ी मंदिर के महंतों ने जताई खुशी

दरअसल, प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर से ऐतिहासिक राम, सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति बीते 11 मार्च को चोरी हो गई थी. चोरों ने भगवान की मूर्ति पर हाथ साफ किया था. जिसका मामला महंतो ने स्थानीय थाने में दर्ज करवाया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जून महीने में मूर्तियों को बरामद किया था. साथ ही तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हुई.

स्थानीय लोगों ने महंतों पर लगाया था आरोप
मूर्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. वारदात के समय स्थानीय लोगों ने ठाकुरबाड़ी के महंतों पर चोरी का आरोप लगाया था. पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज होने के बाद जून महीने में तीनों मूर्तियों को चोरों के साथ बरामद किया था. तब से मूर्तियां स्थानीय थाने में रखी हुई थी. अब कोर्ट की ओर से स्थानीय थाने को आदेश दिया गया कि मूर्तियां को पूर्व की जगह पर स्थापित किया जाए. आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन की निगरानी में तीनों मूर्तियों की दोबारा स्थापना हुई.

मंहतों और भक्तों में खुशी
मूर्ति की स्थापना के बाद वहां के महंतों और भक्तों के चेहरे पर एक अलग सी खुशी देखने को मिली. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि कोर्ट का आदेश का पालन करते हुए मूर्तियों को प्रशासन के निगरानी में ठाकुरबाड़ी में स्थापित किया गया है.

पूर्णिया: जिले के सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राचीन ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों को व्यवहार न्यायालय से जमानत मिल गई. जिसके बाद उन्हें वापस से ठाकुरबाड़ी में स्थापित कर दिया गया है. इससे महंतों और भक्तों में खुशी का माहौल है. कोरोनाकाल में न्यायालय बंद होने की वजह से मूर्तियों की जमानती में देरी हुई.

ठाकुरबाड़ी मंदिर के महंतों ने जताई खुशी
ठाकुरबाड़ी मंदिर के महंतों ने जताई खुशी

दरअसल, प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर से ऐतिहासिक राम, सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति बीते 11 मार्च को चोरी हो गई थी. चोरों ने भगवान की मूर्ति पर हाथ साफ किया था. जिसका मामला महंतो ने स्थानीय थाने में दर्ज करवाया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जून महीने में मूर्तियों को बरामद किया था. साथ ही तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हुई.

स्थानीय लोगों ने महंतों पर लगाया था आरोप
मूर्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. वारदात के समय स्थानीय लोगों ने ठाकुरबाड़ी के महंतों पर चोरी का आरोप लगाया था. पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज होने के बाद जून महीने में तीनों मूर्तियों को चोरों के साथ बरामद किया था. तब से मूर्तियां स्थानीय थाने में रखी हुई थी. अब कोर्ट की ओर से स्थानीय थाने को आदेश दिया गया कि मूर्तियां को पूर्व की जगह पर स्थापित किया जाए. आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन की निगरानी में तीनों मूर्तियों की दोबारा स्थापना हुई.

मंहतों और भक्तों में खुशी
मूर्ति की स्थापना के बाद वहां के महंतों और भक्तों के चेहरे पर एक अलग सी खुशी देखने को मिली. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि कोर्ट का आदेश का पालन करते हुए मूर्तियों को प्रशासन के निगरानी में ठाकुरबाड़ी में स्थापित किया गया है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.