पूर्णिया: प्रदेश में बेखौफ चोरों ने इस बार भगवान को भी नहीं बख्शा. दरअसल, पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के गोकुल कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर से कुछ अज्ञात चोरों ने भगवान की मूर्ति चुरा ली. अज्ञात चोरों ने अष्टधातु से बनी राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्ति पर हाथ साफ किया. स्थानीय लोगों ने आश्रम में रह रहे बाबा पर ही चोरी का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है.
मंदिर पुजारी पर शक
पूरे मामले पर स्थानीय लोग बताते हैं कि ठाकुरबाड़ी से चोरी हुए अष्टधातु की मूर्ति के पीछे मन्दिर में रहने वाले बाबा का हाथ है. इनकी मानें तो बाबा मंदिर के अंदर किसी भी स्थानीय लोगों का आने-जाने पर रोक लगाए हुए थे. वहीं, मन्दिर में रह रहे बाबा की मानें तो मन्दिर के दरवाजे के पास ही ये लोग सो रहे थे और चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस कर रही छानबीन
मन्दिर के बाबा का कहना है कि वे मुख्य दरवाजे से महज पांच मीटर की दूरी पर सो रहे थे. वाबजूद अज्ञात चोरों ने जब चोरी की घटना को अंजाम दिया तो उनकी नींद नहीं खुली. ऐसे में ग्रामीणों को बाबा पर ही संदेह हो रहा है. फिलहाल, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि उनकी टीम लगातार मन्दिर में कैम्प कर रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.