पूर्णिया: एसपी विशाल शर्मा ने वैसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया, जिन्होंने क्राइम कंट्रोल के लिए कांड का सफल उद्भेदन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस सम्मान में पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नगद राशि दी गई.
पुलिसकर्मियों को सम्मान
जिले में कई प्रकार की घटना घटती है. कुछ ऐसी घटना होती है, जिसका पुलिस लंबे समय तक उद्भेदन नहीं कर पाती है. लेकिन अगर पुलिस बड़ी-बड़ी घटना का उद्भेदन कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजती है, तो उनके कार्य को सम्मान दिया जाता है.
सभागार में कार्यक्रम का आयोजन
इसी क्रम में पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक विशाल शर्मा ने पूर्णिया पुलिस लाइन के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें ऐसे पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए कांड का सफल पर्दाफाश किया है. मुख्यत: पुलिस के किए गए पर्दाफाश कांड सहायक थाना क्षेत्र के ठाकुरवाड़ी से चोरी हुई अष्ट धातु की राम सीता लक्ष्मण की मूर्ति है. जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही थी. उसका उद्भेदन किया गया.
अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश
इसके अलावे शहर से गायब होने वाले बाइक को लेकर अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में चोरी की मोटरसाइकिल और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं घर से भागे प्रेमी और प्रेमिका को तेलंगाना से पकड़ कर परिजनों को सौंपा गया.
हादसे का शिकार हुई पुलिस
इस क्रम में पुलिसकर्मी सड़क हादसे के शिकार भी हुए थे. ऐसी कई घटनाएं हैं, जिसका पुलिस ने समय पर उद्भेदन किया. सभी कांडों का उद्भेदन करने में आरक्षी अधीक्षक ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की थी.