पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पूर्णिया के वाईसी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) के दौरान एक पिकअप वाहन से लगभग 141 किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गयया. गिरफ्तार तस्कर त्रिपुरा राज्य का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बंगाल से बिहार धड़ल्ले से लाई जा रही शराब, वाहन चेकिंग के दौरान तस्करी की खुली पोल
गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि वो असम से बंगाल होते हुए पूर्णिया के रास्ते किसी अन्य राज्य में गांजे को लेकर जा रहा था, पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. बिहार में शराबबंदी के बाद पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से लगभग 40 लोगों की मौत हो गई थी. उसी मामले के बाद बिहार सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए थे कि जिस इलाके में भी शराब पकड़ी जाएगी उस इलाके के थानाध्यक्ष के साथ-साथ पुलिसकर्मी नप जाएंगे.
उसी बाबत पूर्णिया पुलिस द्वारा झारखंड और बंगाल बॉर्डर पर सख्ती से वाहन चेकिंग किया जाने लगा. उसी क्रम में गुरुवार को बंगाल से सटे बायसी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई. जब पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तो एक पिकअप से लगभग 141 किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार तस्कर त्रिपुरा राज्य का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- ये कैसी शराबबंदी: ट्रक में लदा था नारियल, पुलिस ने हटाकर देखा तो फटी रह गई आंखें
तस्कर ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह असम से गांजा लेकर बंगाल के रास्ते होते हुए पूर्णिया बॉर्डर से किसी अन्य जगह गांजे को सप्लाई करने जा रहा था. जिस दौरान बायसी थाना क्षेत्र में पुलिस को सफलता मिली. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से और पूछताछ कर रही है. इस तस्करी में और कितने लोग शामिल हैं और गांजे की तस्करी किन-किन जिलों और राज्यों में इन लोगों के द्वारा किया जाता है. अब देखना यह है कि इस गिरफ्तार तस्कर से पुलिस और कितने तस्करों को गिरफ्तार करती है. अगर बिहार पुलिस इसी तरह सक्रिय रही तो किसी भी तस्करी पर आसानी से शिकंजा कसा जा सकता है.