ETV Bharat / state

पूर्णिया में तस्करी के 12 ऊंट बरामद, राजस्थान से बांग्लादेश भेजने की थी तैयारी - 12 camels found in Purnea

पूर्णिया में राजस्थान से लाए गए 12 ऊंट बरामद हुए हैं. ऊंट तस्करी के लिए यहां से बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी. पांच तस्करों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में तस्करी के ऊंट बरामद
पूर्णिया में तस्करी के ऊंट बरामद
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 8:03 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में ऊंट तस्करी (camel smuggling) का मामला सामने आया है. जिले के बायसी अनुमंडल क्षेत्र के अमौर थाना अंतर्गत बड़ा ईदगाह में मध्य विद्यालय के पास उप स्वास्थ्य केंद्र से कुल 12 तस्करी के ऊंट बरामद किए गए. इसमें एक ऊंट मरा हुआ मिला. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि ऊंट तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर कार्रवाई के लिए एक टीम बनायी गई. इसमें जिला पशुपालन पदाधिकारी के साथ कार्यकारी अध्यक्ष जन चेतना आंदोलन अभियान और आंदोलन अनुसंधान संस्थान पटना सुजीत चौधरी, ए बांग और डॉ. जयप्रकाश सिंह शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः अररिया में एक ट्रक से 11 ऊंट बरामद, ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर फरार

पांच तस्करों पर मामला दर्ज: बायसी से मिले ऊंटों की जांच गई इसमें 11 ऊंट गंभीर रूप से घायल और बीमार पाए गए. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में कुल पांच लोगों पर अमौर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जीवित ऊंटों को अमौर थाना को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि पांच लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसमें ऊंट तस्कर उस्मान पिता- इरफान कुरैशी उर्फ जन्नी, इरफान कुरैशी उर्फ जन्नी पिता-नानू कुरैशी, दोनों पिता-पुत्र साकिन थाना-गंगोई जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, स्थानीय तस्कर रजाबुल पिता- महरुम खलील, डाॅ रिजवान पिता- महरुम शफीक, मेराज पिता-महरुम हमीद तीनों साकिन रामनगर, थाना अमौर क्षेत्र के निवासी हैं. बताया जाता है कि राजस्थान से ऊंट लाकर इसे बांग्लादेश भेजा जाता है. यूपी के तीन तस्कर व दो स्थानीय लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया है.

40 से 50 लाख रुपए आंकी गई ऊंटों की कीमतः अमौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि भारत-बंगलादेश अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास अमौर थानाक्षेत्र के रामनगर गांव से अलग-अलग दो स्थानों से बरामद 11 ऊंटों को चिकित्सक की निगरानी में रखा गया है. 12 ऊंट को तस्करों ने क्रूरता पूर्वक, भूखे-प्यासे, बिना चिकित्सक और दवा के एक छोटे ट्रक में बंदकर लाया गया था. इसमें से एक ऊंट की मौत भी हो गई. तस्करी की सूचना जन चेता अभियान के सामाजिक कार्यकर्ता ने दी थी. अमौर थाना अध्यक्ष ने 7 ऊंटों को रामनगर गांव के मध्य विद्यालय के पास उप स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे डॉ. रिजवान व रामनगर बाजार से सटे बांस के झाड़ में 4 ऊंटों को मेराज के जमीन पर से जब्त किया था. बरामद ऊंट की कीमत बंगाल में लगभग 40 लाख से 50 लाख रुपए हैं.

ऊंटों को छोड़ने के लिए तस्करों ने दिया ऑफरः ऐसी भी जानकारी मिली है कि ऊंट तस्करों ने ऊंट छोड़ने के लिए 5 से 20 लाख रूपए का ऑफर भी दिया थ.। अमौर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने ऊंट तस्करी मामले में यूपी के सहारनपुर निवासी उस्मान, इरफान कुरैशी, अमौर रामनगर निवासी रजाबुल डॉ. रिजवान, मेराज पर मामला दर्ज किया गया है. जन चेतना अभियान के कार्यकारी अध्यक्षत सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि जब्त 11 ऊंट को प्रशासन के सहयोग से राजस्थान पशुपालन निदेशक जयपुर को सुपुर्द किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को ही उक्त ऊंट को ट्रक से उतारा गया था.

ये भी पढ़ेंः किशनगंज : तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 7 ऊंट जब्त, 6 की गिरफ्तारी

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में ऊंट तस्करी (camel smuggling) का मामला सामने आया है. जिले के बायसी अनुमंडल क्षेत्र के अमौर थाना अंतर्गत बड़ा ईदगाह में मध्य विद्यालय के पास उप स्वास्थ्य केंद्र से कुल 12 तस्करी के ऊंट बरामद किए गए. इसमें एक ऊंट मरा हुआ मिला. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि ऊंट तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर कार्रवाई के लिए एक टीम बनायी गई. इसमें जिला पशुपालन पदाधिकारी के साथ कार्यकारी अध्यक्ष जन चेतना आंदोलन अभियान और आंदोलन अनुसंधान संस्थान पटना सुजीत चौधरी, ए बांग और डॉ. जयप्रकाश सिंह शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः अररिया में एक ट्रक से 11 ऊंट बरामद, ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर फरार

पांच तस्करों पर मामला दर्ज: बायसी से मिले ऊंटों की जांच गई इसमें 11 ऊंट गंभीर रूप से घायल और बीमार पाए गए. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में कुल पांच लोगों पर अमौर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जीवित ऊंटों को अमौर थाना को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि पांच लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसमें ऊंट तस्कर उस्मान पिता- इरफान कुरैशी उर्फ जन्नी, इरफान कुरैशी उर्फ जन्नी पिता-नानू कुरैशी, दोनों पिता-पुत्र साकिन थाना-गंगोई जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, स्थानीय तस्कर रजाबुल पिता- महरुम खलील, डाॅ रिजवान पिता- महरुम शफीक, मेराज पिता-महरुम हमीद तीनों साकिन रामनगर, थाना अमौर क्षेत्र के निवासी हैं. बताया जाता है कि राजस्थान से ऊंट लाकर इसे बांग्लादेश भेजा जाता है. यूपी के तीन तस्कर व दो स्थानीय लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया है.

40 से 50 लाख रुपए आंकी गई ऊंटों की कीमतः अमौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि भारत-बंगलादेश अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास अमौर थानाक्षेत्र के रामनगर गांव से अलग-अलग दो स्थानों से बरामद 11 ऊंटों को चिकित्सक की निगरानी में रखा गया है. 12 ऊंट को तस्करों ने क्रूरता पूर्वक, भूखे-प्यासे, बिना चिकित्सक और दवा के एक छोटे ट्रक में बंदकर लाया गया था. इसमें से एक ऊंट की मौत भी हो गई. तस्करी की सूचना जन चेता अभियान के सामाजिक कार्यकर्ता ने दी थी. अमौर थाना अध्यक्ष ने 7 ऊंटों को रामनगर गांव के मध्य विद्यालय के पास उप स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे डॉ. रिजवान व रामनगर बाजार से सटे बांस के झाड़ में 4 ऊंटों को मेराज के जमीन पर से जब्त किया था. बरामद ऊंट की कीमत बंगाल में लगभग 40 लाख से 50 लाख रुपए हैं.

ऊंटों को छोड़ने के लिए तस्करों ने दिया ऑफरः ऐसी भी जानकारी मिली है कि ऊंट तस्करों ने ऊंट छोड़ने के लिए 5 से 20 लाख रूपए का ऑफर भी दिया थ.। अमौर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने ऊंट तस्करी मामले में यूपी के सहारनपुर निवासी उस्मान, इरफान कुरैशी, अमौर रामनगर निवासी रजाबुल डॉ. रिजवान, मेराज पर मामला दर्ज किया गया है. जन चेतना अभियान के कार्यकारी अध्यक्षत सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि जब्त 11 ऊंट को प्रशासन के सहयोग से राजस्थान पशुपालन निदेशक जयपुर को सुपुर्द किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को ही उक्त ऊंट को ट्रक से उतारा गया था.

ये भी पढ़ेंः किशनगंज : तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 7 ऊंट जब्त, 6 की गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.