ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2023: पूर्णिया में वर्चुअल हुआ रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों ने Video Call पर बांधी राखी - रक्षाबंधन का त्योहार

देश भर में आज रक्षाबंधन का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है. पूर्णिया में भाई-बहने के इस त्योहार को खास तरीके से मनाया गया. यहां घर से दूर रह रही बहन अपने भाई को वीडियो कॉल के जरिए राखी बांध रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में वर्चुअल रक्षाबंधन
पूर्णिया में वर्चुअल रक्षाबंधन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 10:32 AM IST

पूर्णिया में वर्चुअल रक्षाबंधन

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में कुछ बहन और भाई जो पिछले साल तक अपने घरों में इस पावन त्योहार को मना रहे थे. आज किसी कारण उनके बीच मिलों का फासला आ गया है. दोनों अपनी पढ़ाई या नौकरी को लेकर एक दूसरे से दूर अलग शहर में रह रहे हैं. एसे में राखी का त्योहार मनाने के लिए वो डीजिटल तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं. भाई-बहन वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे को रक्षाबंधन की बधाई दे रहे हैं.

पढ़ें-Raksha Bandhan Special : 'धरती फटी और समा गए थे भाई-बहन..' सिवान का 'भैया बहिनी मंदिर'.. जानें मुगलों से जुड़ी मान्यता

वर्चुअल रक्षाबंधन पर इमोशनल हुए भाई-बहन: रक्षाबंधन पर एक दूसरे को राखी की बधाई देने के लिए भाई-बहन वीडियो कॉल पर जुड़ रहे हैं. दोनों इस खास मौके पर एक दूसरे को देख भावुक होते नजर आए. वहीं प्यार भरे इस त्योहार को भी मनाया. कार्य की महत्वता ने जहां भाई बहन को एक दूसरे से दूर रखा वहीं इस पवित्र त्योहार ने टेक्नोलॉजी के जरीये दोनों को बांधे रखने का काम कर दिया है.

"हर साल हम सभी भाई-बहन एक साथ बैठकर रक्षाबंधन का त्योहार मनातदे थे. हालांकि इस बार हम लोग साथ नहीं है तो अच्छा नहीं लग रहा है. हमने एक दूसरे को वीडियो कॉल करके वर्चुअल राखी का त्योहार मनाया है."-भाई

वीडियो कॉल पर मनाया गया राखी का त्योहार: रक्षाबंधन के त्योहार पर बहन के घर नहीं आने पर भाई ने उसे याद किया और बताया कि उसने इस वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉल करके अपनी बहन के साथ त्योहार मनाया है. बता दें कि रक्षा बंधन भाई-बहनों के लिए काफी शुभ और खुशी से भरे त्योहारोंं में से एक है. इस वर्ष लोग रक्षा बंधन 30 और 31 अगस्त को मना रहे हैं. रक्षा बंधन का शाब्दिक अर्थ सुरक्षा का बंधन होता है. रक्षा बंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर रेशम के धागे से बनी राखी बांधती है. जिसके बदले में भाई उनके विशेष बंधन की रक्षा और प्यार करने का वादा करता है.

पूर्णिया में वर्चुअल रक्षाबंधन

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में कुछ बहन और भाई जो पिछले साल तक अपने घरों में इस पावन त्योहार को मना रहे थे. आज किसी कारण उनके बीच मिलों का फासला आ गया है. दोनों अपनी पढ़ाई या नौकरी को लेकर एक दूसरे से दूर अलग शहर में रह रहे हैं. एसे में राखी का त्योहार मनाने के लिए वो डीजिटल तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं. भाई-बहन वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे को रक्षाबंधन की बधाई दे रहे हैं.

पढ़ें-Raksha Bandhan Special : 'धरती फटी और समा गए थे भाई-बहन..' सिवान का 'भैया बहिनी मंदिर'.. जानें मुगलों से जुड़ी मान्यता

वर्चुअल रक्षाबंधन पर इमोशनल हुए भाई-बहन: रक्षाबंधन पर एक दूसरे को राखी की बधाई देने के लिए भाई-बहन वीडियो कॉल पर जुड़ रहे हैं. दोनों इस खास मौके पर एक दूसरे को देख भावुक होते नजर आए. वहीं प्यार भरे इस त्योहार को भी मनाया. कार्य की महत्वता ने जहां भाई बहन को एक दूसरे से दूर रखा वहीं इस पवित्र त्योहार ने टेक्नोलॉजी के जरीये दोनों को बांधे रखने का काम कर दिया है.

"हर साल हम सभी भाई-बहन एक साथ बैठकर रक्षाबंधन का त्योहार मनातदे थे. हालांकि इस बार हम लोग साथ नहीं है तो अच्छा नहीं लग रहा है. हमने एक दूसरे को वीडियो कॉल करके वर्चुअल राखी का त्योहार मनाया है."-भाई

वीडियो कॉल पर मनाया गया राखी का त्योहार: रक्षाबंधन के त्योहार पर बहन के घर नहीं आने पर भाई ने उसे याद किया और बताया कि उसने इस वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉल करके अपनी बहन के साथ त्योहार मनाया है. बता दें कि रक्षा बंधन भाई-बहनों के लिए काफी शुभ और खुशी से भरे त्योहारोंं में से एक है. इस वर्ष लोग रक्षा बंधन 30 और 31 अगस्त को मना रहे हैं. रक्षा बंधन का शाब्दिक अर्थ सुरक्षा का बंधन होता है. रक्षा बंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर रेशम के धागे से बनी राखी बांधती है. जिसके बदले में भाई उनके विशेष बंधन की रक्षा और प्यार करने का वादा करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.