पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद (Land Dispute In Purnea) में जमकर गोली चली है. पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के खैरूगंज में पुरानी जमीन विवाद में ओम प्रकाश यादव नामक व्यक्ति को गांव के ही अरविंद ने गोली मारकर घायल कर देने का आरोप लगा है. जान बचाने के लिए ओम प्रकाश बार बार 112 पुलिस मोबाइल कंट्रोल पर फोन करता रहा लेकिन (No Response From Dial 112 Police) कोई रिस्पांस नहीं मिला. घायल ओमप्रकाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में रास्ते के विवाद में लोहे की रॉड से पिटाई, VIDEO वायरल
आपातकालीन वार्ड में चल रहा है इलाज: जानकारी के मुताबिक पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के खैरूगंज निवासी ओम प्रकाश यादव घर के मंदिर के पास खड़े था. उसी समय अरविंद नामक व्यक्ति ने उस पर पीछे से गोली चला दी. गोली ओमप्रकाश के दाहिने हाथ में लगी जिससे ओमप्रकाश घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां आपातकालीन वार्ड में इलाज चल रहा है.
पहले से चल रहा जमीन विवाद: ओमप्रकाश ने बताया कि अरविंद सिंह का पुराना जमीन विवाद चल रहा था. मगर 1 साल से किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था. आज अचानक अरविंद ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. अरविंद के साथ उसके दो भाई भी थे. गोली लगने के बाद ओम प्रकाश बगल के सुनील के घर छिपने की कोशिश की. वहां भी अरविंद अपने भाई के साथ दोबारा पहुंच ओमप्रकाश पर हमला किया. गोली की आवाज सुन जब गांव के लोग दौड़े तो अरविंद अपने भाई के साथ वहां से फरार हो गया.
"पुलिस के द्वारा दिया गया 112 नंबर बार बार डायल करने पर भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची और बार बार मेरे फोन को काट दिया. अभी तक पुलिस ना तो घटनास्थल पहुंची है और ना ही मुझे देखने अस्पताल आयी. जब लोगों की सुरक्षा के लिए 112 नंबर की पुलिस मोबाइल गाड़ी तैनात की गई है आखिर क्या वजह है कि पुलिस नहीं पहुंची और मोबाइल कॉल करने पर घंटी बजने के बाद कॉल को काट दिया गया " - ओमप्रकाश यादव, घायल व्यक्ति
ये भी पढ़ें-अरवल जिले में जमीन विवाद में घर में घुसकर मारपीट का वीडियो वायरल, देखें VIDEO