पूर्णिया: लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत गुरुवार से हो गई. शुक्रवार को छठ पूजा के दूसरे दिन व्रतियों ने गुड़ और दूध से दो तरह की खीर का प्रसाद बनाया. इसके बाद छठ माता को प्रसाद अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया. प्रसाद ग्रहण करने के बाद से व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया.
बिहार के सबसे बड़े त्योहार छठ महापर्व को लेकर सभी घाटों पर तैयारियां पूरी हो चुकी है. महापर्व छठ के तीसरे दिन शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं, फल-फूल, दौरा, सूप और डाले की खरीदारी के लिए बजार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है.
10 लाख लोग लगाएंगे आस्था की डूबकी
पूर्णिया जिले में आस्था की डुबकी के लिए 36 घाटों को तैयार किया गया है. इन छठ घाटों में तकरीबन 10 लाख लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे. वहीं, प्रशासन की ओर से छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं और व्रतियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही इस दौरान पार्किंग की समस्या न बने इसके लिए पार्किंग स्पॉट भी बनाया गया है. इसके साथ ही छठ घाटों की सुरक्षा के लिए घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, हेल्प डेस्क के अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है.
डीएम ने की घाटों की मॉनिटरिंग
नगर निगम के व्यवस्थापक कैलाश सिंह ने बताया कि छठ महापर्व के लिए कुल 36 घाटों को शहर भर में तैयार किया गया है. जहां साफ-सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. वहीं, डीएम राहुल कुमार ने खुद सभी घाटों की मॉनिटरिंग की.