गोपालगंज: जिले में गंडक का कहर लगातार जारी है. नदी के जल स्तर में कमी आने से जमीन का कटाव तेज हो गया है. इस कटाव की वजह से गोपालगंज में एक के बाद एक सरकारी भवन नदी में विलीन होते जा रहे हैं.
सदर प्रखंड के मंझरिया मिडिल गांव में स्कूल के पास कई दिनों से कटाव हो रहा था. इसके बाद मंगलवार को स्कूल का भवन गंडक की कटाव के भेट चढ़ गया और देखते ही देखते महज कुछ सेकंड के अंदर ही यह आलीशान दो मंजिला स्कूल भवन पानी में भरभरा कर गिर गया.
वहीं, पूर्णिया में महज दो दिनों के भीतर कटाव से मची तबाही की दूसरी डरावनी तस्वीर सामने आई है. जहां कटाव की चपेट में आने से एक सरकारी विद्यालय देखते ही देखते महज कछ ही सेकेंड के भीतर काल के गाल में समा गया. मंगलवार देर दोपहर आई तबाही की यह लाइव तस्वीर अमौर प्रखंड के ज्ञानडोभ पंचायत से लगे सीमलवाड़ी नगरा टोला से सामने आई है.