ETV Bharat / state

ये क्या..! संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बता दिया

पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह के होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) की जुबान फिसल गई. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने वही बात कह दी जिसका सीएम नीतीश कुमार दिन रात सपना देख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबरे...

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 7:17 AM IST

पूर्णियाः बिहार में इन दिनों अमित शाह के सिमांचल दौरे (Home Minister Amit Shah Visit To Bihar) को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पूर्णिया में गृह मंत्री के होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री (Sanjay Jaiswal Called Nitish Kumar Prime Minister) बता दिया. दरअसल पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए संजय जयसवाल की जुबान फिसल गई और सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री कह दिया. आप खुद ही सुन लिजीए क्या कुछ कहा संजय जायसवाल ने

ये भी पढ़ेंः जानें क्यों मिशन 2024 के लिए अमित शाह ने सीमांचल को चुना, करारा जवाब देने के लिए CM नीतीश तैयार

'सीमांचल में काफी चैलेंज है': बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोमवार को पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर जमकर हमला बोला. जायसवाल ने कहा कि बिहार में बीजेपी कम से कम 36 सीटों पर जीतेगी और जदयू का खाता तक नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन और नीतीश कुमार के 'प्रधानमंत्री' बनने के बाद पहली बार पूर्णिया में गृह मंत्री की यह सभा हो रही है और सीमांचल में काफी चैलेंज है, जिसे पहली बार गृह मंत्री अनुभव करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कारण ही बिहार में जदयू को सीटें मिलीं लेकिन इस बार सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा.

ये भी पढ़ेंः अमित शाह के बिहार दौरे काे तेजस्वी ने बताया डर का परिणाम, जानिये किससे और क्यों डरी है भाजपा

"सत्ता परिवर्तन और नीतीश कुमार के 'प्रधानमंत्री' बनने के बाद पहली बार पूर्णिया में गृह मंत्री की यह सभा हो रही है और सीमांचल में काफी चैलेंज है. बिहार और कोसी सीमांचल भाजपा का क्षेत्र है. बिहार और कोसी सिमांचल में जदयू को जो भी सीट मिली है वह भाजपा की मेहरबानी है. भाजपा के सरकार से हटते ही बिहार में असुरक्षा का माहौल है. अपराधी थाना के सामने लोगों की हत्या कर देते है और सरकार कुछ नहीं कर पाती. बिहार में जो भी सीटे जदयू को मिली हैं वह सिर्फ भाजपा की वजह से मिली है"- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

जदयू ने की है नीतीश के पीएम बनाने की घोषणाः संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार भी जनसभा और रैली का आयोजन करें. इसलिए कि जदयू को इसके अलावा और कोई काम नहीं रह गया है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होने के बाद जदयू ने नीतीश के प्रधानमंत्री बनने की बात कही है. कई विपक्षी दलों ने भी इसका समर्थन किया है. जदयू की इस घोषणा के मद्देनजर बिहार में गृह मंत्री अमित शाह के इस जनसभा का आयोजन किया गया है. एक बात तो तय है कि नीतीश कुमार के 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनने की घोषणा करते ही भाजपा में भूचाल आ गया है.

मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपीः आपको बता दें कि बीजेपी मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 और 24 सितंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बीजेपी इस मिशन की शुरूआत सीमांचल से करेगी. पूर्णिया में 23 सितंबर को शाह सभा करेंगे और फिर 24 सितंबर को किशनगंज में जनसभा करेंगे. पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 23 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इसी की तैयारी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल पूर्णिया पहुंचे थे. जहां सभा स्थल के निरीक्षण के दौरान संजय जायसवाल ने महागठबंधन सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

पूर्णियाः बिहार में इन दिनों अमित शाह के सिमांचल दौरे (Home Minister Amit Shah Visit To Bihar) को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पूर्णिया में गृह मंत्री के होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री (Sanjay Jaiswal Called Nitish Kumar Prime Minister) बता दिया. दरअसल पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए संजय जयसवाल की जुबान फिसल गई और सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री कह दिया. आप खुद ही सुन लिजीए क्या कुछ कहा संजय जायसवाल ने

ये भी पढ़ेंः जानें क्यों मिशन 2024 के लिए अमित शाह ने सीमांचल को चुना, करारा जवाब देने के लिए CM नीतीश तैयार

'सीमांचल में काफी चैलेंज है': बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोमवार को पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर जमकर हमला बोला. जायसवाल ने कहा कि बिहार में बीजेपी कम से कम 36 सीटों पर जीतेगी और जदयू का खाता तक नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन और नीतीश कुमार के 'प्रधानमंत्री' बनने के बाद पहली बार पूर्णिया में गृह मंत्री की यह सभा हो रही है और सीमांचल में काफी चैलेंज है, जिसे पहली बार गृह मंत्री अनुभव करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कारण ही बिहार में जदयू को सीटें मिलीं लेकिन इस बार सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा.

ये भी पढ़ेंः अमित शाह के बिहार दौरे काे तेजस्वी ने बताया डर का परिणाम, जानिये किससे और क्यों डरी है भाजपा

"सत्ता परिवर्तन और नीतीश कुमार के 'प्रधानमंत्री' बनने के बाद पहली बार पूर्णिया में गृह मंत्री की यह सभा हो रही है और सीमांचल में काफी चैलेंज है. बिहार और कोसी सीमांचल भाजपा का क्षेत्र है. बिहार और कोसी सिमांचल में जदयू को जो भी सीट मिली है वह भाजपा की मेहरबानी है. भाजपा के सरकार से हटते ही बिहार में असुरक्षा का माहौल है. अपराधी थाना के सामने लोगों की हत्या कर देते है और सरकार कुछ नहीं कर पाती. बिहार में जो भी सीटे जदयू को मिली हैं वह सिर्फ भाजपा की वजह से मिली है"- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

जदयू ने की है नीतीश के पीएम बनाने की घोषणाः संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार भी जनसभा और रैली का आयोजन करें. इसलिए कि जदयू को इसके अलावा और कोई काम नहीं रह गया है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होने के बाद जदयू ने नीतीश के प्रधानमंत्री बनने की बात कही है. कई विपक्षी दलों ने भी इसका समर्थन किया है. जदयू की इस घोषणा के मद्देनजर बिहार में गृह मंत्री अमित शाह के इस जनसभा का आयोजन किया गया है. एक बात तो तय है कि नीतीश कुमार के 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनने की घोषणा करते ही भाजपा में भूचाल आ गया है.

मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपीः आपको बता दें कि बीजेपी मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 और 24 सितंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बीजेपी इस मिशन की शुरूआत सीमांचल से करेगी. पूर्णिया में 23 सितंबर को शाह सभा करेंगे और फिर 24 सितंबर को किशनगंज में जनसभा करेंगे. पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 23 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इसी की तैयारी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल पूर्णिया पहुंचे थे. जहां सभा स्थल के निरीक्षण के दौरान संजय जायसवाल ने महागठबंधन सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

Last Updated : Sep 20, 2022, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.