पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में अपने दोस्तों के साथ बाइक पर घूमने के लिए निकाले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक की चार दिन पहले ही शादी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर और गांव में कोहराम मच गया. हादसा तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुआ, जिसमें दो लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: मारुति और बस की आमने-सामने की भीषण टक्कर, एक की मौत, एक अन्य की हालत नाजुक
चार दिन पहले धूमधाम से हुई थी शादी: मृतक नंदन पासवान रूपौली थाना (Rupauli police station) क्षेत्र के भिखना गांव का निवासी था. चार दिन पहले ही उसकी शादी धूमधाम से हुई थी. वो शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ बाइक से घूमने के लिए निकला था. तभी बजरंगबली चौक के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल: मृतक की पत्नी सदमे में है. उसका रो-रोकर हाल बेहाल है. नवविवाहिता सरिता की चित्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया है. गांव के लोगों के भी आंख नम हैं. इस बीच मृतक के दोस्त को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है. उसके हालत में भी अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: सावधान ! नाबालिग चलाता है व्हीकल तो पढ़ लें ये खबर.. हादसे में मौत होने पर वाहन मालिक भेजा गया जेल
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP