पूर्णियाः जिले में बाइक सवार ने एक बच्ची को ठोकर मार दी. जिससे वह घायल हो गई. ग्रामीणों ने आरोपी से बच्ची का इलाज करवाने की मांग की. जिसके बाद आरोपी ने अस्पताल में घुसकर पीड़ित के परिजनों के साथ मारपीट की.
बाइक ने मारी टक्कर
घटना कृत्यानंद नगर थाना के बालूघाट गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मम्मी के साथ एक शादी में शामिल होने जा रही थी. तभी तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी. बच्ची का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है.
अस्पताल में घुसकर दबंगों ने की मारपीट
परिजनों ने बताया कि अस्पताल में दस से पंद्रह की संख्या में आए दबंगों ने उनके साथ मारपीट की. जिसमें बच्ची की पिता को चोट आई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि पीड़ित के बयान पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.