मुंगेर: जिला राजद अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह की अध्यक्षता में आजाद चौक स्थित राजद कार्यालय में केंद्रीय ट्रेड यूनियन के हड़ताल को समर्थन देने और हड़ताल के दौरान राजद की भूमिका को लेकर बैठक की गई. बैठक में जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा हड़ताल को समर्थन दिया गया है.
हड़ताल को आरजेडी का समर्थन
आरजेडी के कार्यकर्ता शहीद स्मारक के पास पहुंचकर हड़ताल के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे. पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सरकार के मजदूर विरोधी निर्णय के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के द्वारा पूरे देश में हड़ताल का आरजेडी ने पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है.
सरकार की नीतियों का विरोध
आरजेडी नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने निजीकरण, आउटसोर्सिंग, ठेकेदारी व्यवस्था, सभी सार्वजनिक संस्थान में खाली जगहों पर रोजगार, वेतन, श्रमिकों के कार्यअवधि 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे तक करने के खिलाफ, महिला श्रमिकों के मौलिक अधिकारों के हनन, प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर हड़ताल में हिस्सा लेंगे.
आरजेडी भी करेगी प्रदर्शन
शिशिर कुमार लालू ने कहा कि सुबह 12:00 बजे से राजद भी शहीद स्मारक चौक से लेकर दीनदयाल चौक तक धरना प्रदर्शन करेगी. बैठक के दौरान बमबम यादव ने बताया कि जमालपुर के राजद कार्यकर्ता भी सफियाबाद के पास हड़ताल का समर्थन देते हुए धरना देंगे.