ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर RJD बोली- जीत दिलाएगी जनता - निर्वाचन चुनाव को लेकर RJD ने किया प्रेस वार्ता

पूर्णिया जिले के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद उम्मीदवार डॉ. नितेश कुमार यादव ने बताया कि 80 फीसद वोटरों का समर्थन उन्हें हासिल है. यह जानकारी उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताई.

ETV BHARAT
राजद प्रत्याशी डॉ. नितेश कुमार .
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:19 AM IST

पूर्णिया: बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ. नितेश कुमार यादव को बनाए जाने के बाद गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. आरजेडी उम्मीदवार नितेश यादव ने अपनी जीत की दावेदारी पेश करते हुए पार्षद पर कोसी स्नातक क्षेत्र की जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाया.


कोसी स्नातक क्षेत्र में आते हैं 14 जिले
जेल रोड स्थित शहर के एक निजी होटल से प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ. नितेश कुमार यादव ने कहा कि कोसी स्नातक क्षेत्र में 14 जिले आते हैं, जहां प्रदेश की करीब आधी आबादी निवास करती है. इस आबादी ने पिछले उम्मीदवारों पर अपना भरोसा जताया और उन्हें उच्च सदन यानी विधान परिषद में पहुंचाने का काम की. लेकिन जनप्रतिनिधियों ने कोसी स्नातक क्षेत्र के सभी 14 जिलों की विकास की गाड़ी आगे बढ़ाने के बजाए उस पर ब्रेक लगाने का काम किया.


80 फीसद वोटों से जीत का दावा
डॉ. नितेश कुमार यादव ने कहा कि कोसी स्नातक क्षेत्र के सभी 14 जिलों के वोटर इसे अच्छी तरह जान चुके हैं. लिहाजा इस बार वोटर उनके साथ हैं. जिले में एक लाख दस हजार वोटर हैं. ऐसे 80 फीसद वोटरों का समर्थन उन्हें हासिल है. लिहाजा इस दौरान उन्होंने खुद को जुझारू सेवक बताते हुए अपनी जीत का दावा किया.


बेहतर शिक्षा और रोजगार होगी राजद की प्राथमिकता
डॉ. नितेश कुमार यादव कहा कि अब तक जितने भी पार्षद जीत कर आगे आए सदन में कोसी स्नातक के लिए आवाज नहीं उठाई. लेकिन वे अपने एजेंडे में कोसी निर्वाचन क्षेत्र की शिक्षा और रोजगार को पूरी प्राथमिकता देंगे. युवाओं को नौकरी दी जाएगी. प्रखंड स्तर पर पुस्तकालय भवन का निर्माण किया जाएगा.

पूर्णिया: बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ. नितेश कुमार यादव को बनाए जाने के बाद गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. आरजेडी उम्मीदवार नितेश यादव ने अपनी जीत की दावेदारी पेश करते हुए पार्षद पर कोसी स्नातक क्षेत्र की जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाया.


कोसी स्नातक क्षेत्र में आते हैं 14 जिले
जेल रोड स्थित शहर के एक निजी होटल से प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ. नितेश कुमार यादव ने कहा कि कोसी स्नातक क्षेत्र में 14 जिले आते हैं, जहां प्रदेश की करीब आधी आबादी निवास करती है. इस आबादी ने पिछले उम्मीदवारों पर अपना भरोसा जताया और उन्हें उच्च सदन यानी विधान परिषद में पहुंचाने का काम की. लेकिन जनप्रतिनिधियों ने कोसी स्नातक क्षेत्र के सभी 14 जिलों की विकास की गाड़ी आगे बढ़ाने के बजाए उस पर ब्रेक लगाने का काम किया.


80 फीसद वोटों से जीत का दावा
डॉ. नितेश कुमार यादव ने कहा कि कोसी स्नातक क्षेत्र के सभी 14 जिलों के वोटर इसे अच्छी तरह जान चुके हैं. लिहाजा इस बार वोटर उनके साथ हैं. जिले में एक लाख दस हजार वोटर हैं. ऐसे 80 फीसद वोटरों का समर्थन उन्हें हासिल है. लिहाजा इस दौरान उन्होंने खुद को जुझारू सेवक बताते हुए अपनी जीत का दावा किया.


बेहतर शिक्षा और रोजगार होगी राजद की प्राथमिकता
डॉ. नितेश कुमार यादव कहा कि अब तक जितने भी पार्षद जीत कर आगे आए सदन में कोसी स्नातक के लिए आवाज नहीं उठाई. लेकिन वे अपने एजेंडे में कोसी निर्वाचन क्षेत्र की शिक्षा और रोजगार को पूरी प्राथमिकता देंगे. युवाओं को नौकरी दी जाएगी. प्रखंड स्तर पर पुस्तकालय भवन का निर्माण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.