ETV Bharat / state

Mahagathbandhan Rally: CPIML के रैली में I Love You, पूर्णिया की रैली में Hate You, कांग्रेस का क्या होगा? - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्णिया में महागठबंधन (Mahagathbandhan Rally Poster) की महारैली के पोस्टर-बैनर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आलावा बिहार कांग्रेस के कई बड़े चेहरे गायब दिखे. महागठबंधन रैली को बिहार सरकार में शामिल सभी सातों पार्टियों का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है लेकिन उसी रैली के पोस्टर-बैनर से राहुल गांधी का चेहरा नदारद दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

महागठबंधन की महारैली के पोस्टर से राहुल का चेहरा गायब
महागठबंधन की महारैली के पोस्टर से राहुल का चेहरा गायब
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 5:15 PM IST

महागठबंधन महारैली के पोस्टर-बैनर से राहुल गांधी का पोस्टर गायब

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली (Mahagathbandhan Rally In Purnea) हुई लेकिन उस रैली के पोस्टर से कांग्रेस के बड़े नेताओं के पोस्टर गायब दिखे. बैनर-पोस्टर से राहुल गांधी गायब दिखे. इस रैली को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे. कांग्रेस भी रैली को लेकर काफी उत्साहित थी लेकिन इस रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को छोड़ बिहार कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे गायब दिखे.

ये भी पढ़ें- Mahagathbandhan Rally In Purnea: '2024 में जाएगी सरकार, फिर होगा BJP का एक्सपोज'.. नीतीश कुमार

महागठबंधन रैली के पोस्टर से गायब दिखे राहुल गांधी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का महागठबंधन की महारैली के बैनर-पोस्टर से राहुल गांधी का चेहरा कहीं नहीं दिख रहा है. इस वजह से साफ-साफ कहना गलत नहीं होगा की यह महागठबंधन कांग्रेस को दरकिनार कर चल रही है. वहीं महागठबंधन की महारैली के मंच पर भी कांग्रेस नेता कसवा विधायक अफाक आलम के अलावा कोई भी कांग्रेसी नेता नहीं दिखे. आखिर क्या वजह है कि इस महागठबंधन महारैली में कांग्रेस नहीं दिख रही है?. जिस तरह से बैनर में राहुल गांधी नहीं दिखे उसी तरह महारैली में कांग्रेसी कार्यकर्ता नहीं दिखे.

"कांग्रेस के बड़े नेताओं का पोस्टर लगा है. कांग्रेस पार्टी ने ही दो लोगों को पोस्टर भेजा था. इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है." - आलोक राज, नेता, RJD

महारैली में कांग्रेस नेता नदारद दिखे : गौैरतलब है कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में पटना में CPIML के महाधिवेशन में विपक्षी पार्टियों का जुटान हुआ. इसमें बिहार सीएम ने कांग्रेस से विपक्षी एकता को लेकर जल्द फैसला लेने की बात कही थी. इसका जवाब देते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा था कि जैसा आपलोग चाहते हैं वैसा हमलोग भी चाहते हैं लेकिन पहले कौन पहल करेगा?. लेकिन बात-बनते-बनते बिगड़ कहां गई की पूर्णिया के महागठबंध की महारैली से राहुल गांधी के पोस्टर ही नदारद दिख रहे हैं.

महागठबंधन के नेताओं ने बीजेपी पर निकाली भड़ास : रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी की सरकार चली जाएगी तब इनको पता चलेगा. इसके बाद काफी कुछ का खुलासा होगा. वहीं तेजस्वी यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी को शर्म नहीं आती है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं कि यहां जंगल राज है पर वो ये नहीं जनते की यहां जनता का राज है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नें भी सभा को वर्चुअली संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर तंज कसा

लालू यादव ने भी बीजेपी पर बोला हमला : लालू यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 2024 में बीजेपी और आरएसएस को उखाड़ फेंकना है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 81 हजार करोड़ का कॉरपोरेट फ्रॉड हुआ. मगर केन्द्र के नेता चुप हैं. भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि गुजरात मॉडल देश को बर्बाद कर रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी को अगर पटखनी देनी है तो लोकसभा चुनाव के दौरान 40 सीटों का सही से बंटवारा होना चाहिए.


महागठबंधन महारैली के पोस्टर-बैनर से राहुल गांधी का पोस्टर गायब

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली (Mahagathbandhan Rally In Purnea) हुई लेकिन उस रैली के पोस्टर से कांग्रेस के बड़े नेताओं के पोस्टर गायब दिखे. बैनर-पोस्टर से राहुल गांधी गायब दिखे. इस रैली को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे. कांग्रेस भी रैली को लेकर काफी उत्साहित थी लेकिन इस रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को छोड़ बिहार कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे गायब दिखे.

ये भी पढ़ें- Mahagathbandhan Rally In Purnea: '2024 में जाएगी सरकार, फिर होगा BJP का एक्सपोज'.. नीतीश कुमार

महागठबंधन रैली के पोस्टर से गायब दिखे राहुल गांधी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का महागठबंधन की महारैली के बैनर-पोस्टर से राहुल गांधी का चेहरा कहीं नहीं दिख रहा है. इस वजह से साफ-साफ कहना गलत नहीं होगा की यह महागठबंधन कांग्रेस को दरकिनार कर चल रही है. वहीं महागठबंधन की महारैली के मंच पर भी कांग्रेस नेता कसवा विधायक अफाक आलम के अलावा कोई भी कांग्रेसी नेता नहीं दिखे. आखिर क्या वजह है कि इस महागठबंधन महारैली में कांग्रेस नहीं दिख रही है?. जिस तरह से बैनर में राहुल गांधी नहीं दिखे उसी तरह महारैली में कांग्रेसी कार्यकर्ता नहीं दिखे.

"कांग्रेस के बड़े नेताओं का पोस्टर लगा है. कांग्रेस पार्टी ने ही दो लोगों को पोस्टर भेजा था. इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है." - आलोक राज, नेता, RJD

महारैली में कांग्रेस नेता नदारद दिखे : गौैरतलब है कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में पटना में CPIML के महाधिवेशन में विपक्षी पार्टियों का जुटान हुआ. इसमें बिहार सीएम ने कांग्रेस से विपक्षी एकता को लेकर जल्द फैसला लेने की बात कही थी. इसका जवाब देते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा था कि जैसा आपलोग चाहते हैं वैसा हमलोग भी चाहते हैं लेकिन पहले कौन पहल करेगा?. लेकिन बात-बनते-बनते बिगड़ कहां गई की पूर्णिया के महागठबंध की महारैली से राहुल गांधी के पोस्टर ही नदारद दिख रहे हैं.

महागठबंधन के नेताओं ने बीजेपी पर निकाली भड़ास : रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी की सरकार चली जाएगी तब इनको पता चलेगा. इसके बाद काफी कुछ का खुलासा होगा. वहीं तेजस्वी यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी को शर्म नहीं आती है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं कि यहां जंगल राज है पर वो ये नहीं जनते की यहां जनता का राज है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नें भी सभा को वर्चुअली संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर तंज कसा

लालू यादव ने भी बीजेपी पर बोला हमला : लालू यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 2024 में बीजेपी और आरएसएस को उखाड़ फेंकना है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 81 हजार करोड़ का कॉरपोरेट फ्रॉड हुआ. मगर केन्द्र के नेता चुप हैं. भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि गुजरात मॉडल देश को बर्बाद कर रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी को अगर पटखनी देनी है तो लोकसभा चुनाव के दौरान 40 सीटों का सही से बंटवारा होना चाहिए.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.